Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAdhar Update : अगर आधार कार्ड में कुछ गलती सुधारना है तो इन केंद्रों में तुरंत पहुंच जाएं

    AAdhar Update आधार कार्ड में छोटी सी गलती होती है तो फिर मुसीबत खड़ी हो जाती है। प्रज्ञा केंद्र का चक्कर लगाने के बाद भी बमुश्किल काम हो जाता है। जिला प्रशासन जमशेदपुर के 10 केंद्रों पर शिविर लगाकर आधार करेक्शन करवाएगी। जानिए कहां हो रहा आधार करेक्शन...

    By Jitendra SinghEdited By: Updated: Mon, 13 Dec 2021 06:02 AM (IST)
    Hero Image
    AAdhar Update : अगर आधार कार्ड में कुछ गलती सुधारना है तो इन केंद्रों में तुरंत पहुंच जाएं

    जमशेदपुर : उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर जमशेदपुर में 10 कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर 13 से 18 दिसंबर तक विशेष शिविर लगाया जा रहा है, जहां आधार कार्ड में नाम, पता, फोन नंबर, जन्मतिथि व ईमेल में सुधार कराया जा सकेगा। छह दिवसीय आधार डेमोग्राफिक अपडेट कैंप में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक लोग इन समस्याओं का निराकरण करा सकते हैं, जिसमें अपडेशन चार्ज के रूप में 50 रुपये लगेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिविर में होगा आधार करेक्शन

    उक्त कैंप का उद्देश्य आधार कार्ड की त्रुटियों में सुधार करना है, जिससे किसी भी व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने आदि में आधार कार्ड की त्रुटियों के कारण समस्या नहीं आए। इस कैंप में नए आधार कार्ड नहीं बनाए जाएंगे, सिर्फ पुराने में ही अपडेशन का कार्य किया जाएगा। नए आधार कार्ड बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अलग से कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए वैध प्रमाणपत्रों में आवेदक का नाम अवश्य दर्ज होना चाहिए। फोटोकॉपी की जरूरत नहीं है, ओरिजिनल डॉक्यूमेंट स्कैन करके आपको वापस कर दिया जाएगा।

    इन स्थानों पर लगेगा विशेष शिविर

    • एनएच-33, पंचायत भवन, देवघर, भिलाईपहाड़ी, जमशेदपुर : दिनेश गोप (9263974474)
    • सीएससी गडरुबासा, संकोसाई रोड नंबर-5, होंडा सर्विस सेंटर के पास, डिमना रोड मानगो : विकास कुमार (9308190199)
    • आधार अपडेट सेंटर, आजादनगर थाना के पास, मानगो : मो. सद्दाम हुसैन (7992253365)
    • सीएससी आधार सेवा केंद्र, भाटिया बस्ती चौक, निकट भुवनेश्वरी काली मंदिर कदमा : दिलीप कुमार गुप्ता (8507579459)
    • प्रज्ञा केंद्र, ओल्ड सेक्टर मार्केट, टेल्को कालोनी : अतुल सिंह (8521048808/ 9122449970)
    • नाइस कंफर्ट, हनुमान मंदिर रोड, खड़ंगाझार मार्केट, टेल्को : संजय कुमार (0657-2917622)
    • प्रज्ञा केंद्र, बागबेड़ा जगदीशपुर रोड, बागबेड़ा : रमेश कुमार सिंह (9334387073)
    • यशमेहुल सीएससी सेंटर, जेपी रोड बागबेड़ा कालोनी, रोड नंबर-6 : अनिल नामता (9031977214/ 7004411674)
    • सीएससी सेंटर, निकट वायरलेस मैदान, काली मंदिर के सामने, बागबेड़ा : चंदन कुमार साहू (8271270994)
    • प्रज्ञा केंद्र, नया बस्ती, बड़ौदा घाट रोड, निकट बड़ौदा घाट नाला, बागबेड़ा : रवि कुमार (7004553960)