Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aadhar Card : आपको पता है कितने तरह का होता है आधार कार्ड, नहीं पता है तो जान लें

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Mon, 16 Aug 2021 02:07 PM (IST)

    Aadhar Card आधार कार्ड अनिवार्य हो चुका है। आपको शायद पता नहीं होगा कि आधार कार्ड भी कई तरह के होते हैं। तो आइए जान लें कि आपके और हमारे पास जो कार्ड है उसके अलावा भी और कितनी तरह के आधार कार्ड होते हैं।

    Hero Image
    कितने तरह के आधार कार्ड होते हैं आप भी जानिए।

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। देशवासियों के लिए आधार कार्ड यानि यूआईडी-यूनिक आइडेंटिफिकेशन डिजिट अब उनकी पहचान बन चुका है। आधार कार्ड में 12 डिजिटल का एक नंबर होता है जिसमें हमारा नाम, फोटो, लिंग, जन्मतिथि, स्थायी पता सहित अन्य दूसरी जानकारियां होती है। अब तक बैंक में केवाईसी अपडेट कराना है या इनकम टैक्स का रिटर्न दाखिल करना होगा, अब सभी में आधार कार्ड अनिवार्य हो चुका है। लेकिन आपको शायद पता नहीं होगा कि आधार कार्ड भी कई तरह के होते हैं। तो आइए जान लें कि आपके और हमारे पास जो कार्ड है उसके अलावा भी और कितने तरह के आधार कार्ड होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं आधार कार्ड के प्रकार

    साधारण आधार कार्ड : डाक द्वारा जो कार्ड हमारे पास जो पहुंचता है वह साधारण आधार कार्ड होता है। रंगीन वाले मोटे कागज पर हमारा नाम, जन्मतिथि, पता, लिंग व फोटो सहित दूसरी जानकारियां होती है। कई लोग इस आधार कार्ड को लेमोनेशन करवाकर अपने पास रखते हैं।

    ई-आधार : यह इलेक्ट्रॉनिक आधार कॉपी होती है जो पासवर्ड प्रोटेक्टड होती है। ई-आधार को पीडीएफ फार्मेट में यूआईडी से डाउनलोड किया जा सकता है या इसे ई-मेल के माध्यम से भी मंगवाया जा सकता है। ई-आधार को खोलने के लिए पासवर्ड से संबधित आवश्यक जानकारियां देना होता है। ई-आधार को लंबे समय तक के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स रूप में सुरक्षित रखा जा सकता है। इसमें भी सामान्य आधार कार्ड की तरह सभी तरह की जानकारियां लिखी होती है।

    एम आधार : एम आधार का मतलब है मोबाइल पर आधार एप। प्ले स्टोर से इस एप को डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें आधार नंबर की जानकारी को एक बार भरकर आप उसे अपने पास हमेशा के लिए सुरक्षित रख सकते हैं। एम आधार मोबाइल पर ही क्यूआर कोड के रूप में सुरक्षित रहता है। जरूरत पड़ने पर क्यूआर कोड को स्कैन कर इसे आप अपनी जरूरत के अनुसार निकाल सकते हैं। एम आधार का मोबाइल पर स्क्रीन शॉट लेकर भी उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

    पीवीसी आधार कार्ड

    यह एटीएम कार्ड की तरह रंगीन प्लास्टिक तरह का कार्ड होता है। इस कार्ड में आगे और पीछे की तरफ क्यूआर कोड प्रिंट रहता है। इस रंगीन पीवीसी कार्ड के ऊपर आधार नंबर, फोटो, घर का पता, जन्म की तारीख, लिंग भी रहता है। इस कार्ड की खासियत यह होती है कि इसमें एक होलोग्राम रहता है। इस तरह का आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको 50 रुपये की फीस ऑनलाइन चुकाना पड़ता है।