Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंह सभा लहर के स्थापना दिवस पर निकाली रैली

    By Edited By:
    Updated: Tue, 02 Oct 2012 08:02 AM (IST)

    जागरण प्रतिनिधि, जमशेदपुर : धर्म प्रचार कमेटी ने सोमवार को सिंह सभा लहर का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस दौरान साकची स्थित केंद्रीय कार्यालय से मोटरसाइकिल रैली निकाली गई।

    रैली में शामिल सभी सदस्य केसरिया पगड़ी बांधकर जो बोले सो निहाल का जयकारा करते हुए गोलमुरी होते हुए बिरसानगर गुरुद्वारा पहुंचे। यहां धर्म प्रचार कमेटी के सदस्यों ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की वाणी का पाठ किया। इस दौरान बीबी मनप्रीत कौर ने सिंह इतिहास से जुड़ी कई बातें संगत के बीच रखीं। इसके बाद सतविंदर सिंह ने संगत को सिंह सभा लहर के इतिहास से परिचित कराया। उन्होंने बताया कि वर्ष 1873 में ज्ञानी दित्त सिंह, प्रो. गुरमुख सिंह और भाई जवाहर सिंह ने सिख सिखों की रक्षा और सिखों को जाति-पांत से मुक्त कराने के लिए सिंह सभा लहर का गठन किया था। अंत में धर्म प्रचार कमेटी के सदस्यों ने हर वर्ष इस महान दिन को याद करने का संकल्प लिया। रैली में मुख्य रूप से सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान इंदरजीत सिंह समेत धर्म प्रचार कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर