फैजुल उलूम में की गई सामूहिक दुआ
निज संवाददाता, जमशेदपुर : या अल्लाह! दुनिया में अमन कायम हो। नफरत का खात्मा हो और लोग एक दूसरे के मजहब व अकीदे का एहतेराम करते हुए चैन से जिएं। मदरसा फैजुल उलूम में शुक्रवार को इफ्तार पार्टी में यही दुआ मांगी गई।
इफ्तार के वक्त मांगी गई दुआ अल्लाह पाक कुबूल करता है। इसलिए इफ्तार से जरा पहले दुआ मांगी जाती है। मदरसे में सामुहिक दुआ में इदारा-ए-शरिया के प्रमुख गुलाम रसूल बलियावी के अलावा तंजीम अहले सुन्नत के अध्यक्ष हाजी हिदायतुल्लाह खान, तंजीम के सचिव जियाउल मुस्तफा, मदरसा के सचिव हाफिज इसरार थे। कार्यक्रम में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह, विधायक बन्ना गुप्ता, टीडब्ल्यूयू के महामंत्री बीके डिंडा, शकील आजमी, रवि प्रसाद, कैप्टन दीप, पूर्व विधायक हसन रिजवी, अयूब खान आदि रहे। इफ्तार के बाद नमाज-ए-मगरिब मक्का मस्जिद में पेश इमाम फहीम अख्तर ने पढ़ाई।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।