Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सीबीएसई में पिछड़े आइआइटी के टॉपर

    By Edited By:
    Updated: Tue, 29 May 2012 02:24 AM (IST)

    अशोक सिंह, जमशेदपुर

    आइआइटी-जेईई में राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन रैंक लाने वाले डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर के छात्र सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में पिछड़ गए। आइआइटी आल इंडिया में 75वां रैंक प्राप्त करने वाले डीएवी बिष्टुपुर के छात्र पार्थ सारथी पांडा को सीबीएसई बोर्ड में 12वीं की परीक्षा में 86.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। पार्थ सारथी आइआइटी में सिटी टॉपर थे। वहीं आइआइटी में सिटी के सेकेंड टॉपर अर्णव घोष को सीबीएसई की परीक्षा में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। पूरे देश में आइआइटी की परीक्षा में 267वां रैंक प्राप्त करने वाले अर्णव घोष डीएवी पब्लिक स्कूल में 15वें स्थान पर हैं। अर्णव ने कुछ ही दिन पूर्व जारी पश्चिम बंगाल इंजीनियरिंग परीक्षा परिणाम में छठा स्थान प्राप्त किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी तरह श्रीयश पांडे की आइआइटी ऑल इंडिया रैंकिंग 417 थी। वे आइआइटी में थर्ड सिटी टॉपर थे। जबकि सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में श्रीयश पांडेय 93.8 अंक प्राप्त कर डीएवी पब्लिक स्कूल में श्रीयश पांडेय साइंस स्ट्रीम में सातवें स्थान पर हैं। आइआइटी में ऑल इंडिया 1339वां रैंक लाने वाले सौरभ प्रकाश ने डीएवी के अन्य टॉपर्स से बेहतर प्रदर्शन किया है। सौरभ प्रकाश को सीबीएसई 12वीं बोर्ड में कुल 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। इनसे इतर आइआइटी जेईई आल इंडिया में 17187 रैंक लाने वाले डीएवी बिष्टुपुर के अनुभव सिन्हा ने 95 प्रतिशत अंक के साथ सिटी टॉपर बनकर सबको चौंका दिया।

    -------------------

    सफल छात्रों की रैंकिंग

    नाम आइआइटी सीबीएसई 12वीं

    पार्थ सारथी पाडा 75 86.4

    अर्णव घोष 267 92.8

    श्रीयश पाडेय 417 93.8

    सुशोभन घोष 1273 90.6

    सौरभ प्रकाश 1339 94.6

    राणा अभिषेक कु.सिंह 8692 94.0

    प्रीतम कुमार 5638 93.2

    आकाश किशोर 6635 92.4

    अनुभव सिन्हा 17187 95.0

    ------------------------

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर