Move to Jagran APP

डैम का फाटक खोलने से बह गए 70 लाख के सामान

गालूडीह बराज डैम का फाटक टूटने की आशंका से बुधवार की देर रात डैम के 18 फाटक में से 16 फाटक खोल दिए गए। फाटक खुलते ही पानी के तेज बहाव में थर्ड लाइन निर्माण का कार्य कर रहे जीपीटी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के लगभग 70 लाख के सामान बह गए..

By Edited By: Published: Fri, 28 Aug 2020 01:13 AM (IST)Updated: Fri, 28 Aug 2020 01:54 PM (IST)
डैम का फाटक खोलने से बह गए 70 लाख के सामान
डैम का फाटक खोलने से बह गए 70 लाख के सामान

संसू, गालूडीह : गालूडीह बराज डैम का फाटक टूटने की आशंका से बुधवार की देर रात डैम के 18 फाटक में से 16 फाटक खोल दिए गए। फाटक खुलते ही पानी के तेज बहाव में थर्ड लाइन निर्माण का कार्य कर रहे जीपीटी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के लगभग 70 लाख के सामान बह गए। कंपनी के कई सामान घाटशिला क्षेत्र के नदी में देखे गए। इस मामले को लेकर कंपनी के अधिकारियों ने रेलवे विकास निगम को पत्र के माध्यम से जानकारी भी दी।

loksabha election banner

सूचना दिए बिना खोला गया बराज का फाटक :

बराज का फाटक बिना सूचना दिए खोलने पर थर्ड लाइन का निर्माण कर रही जीपीटी कंपनी के अधिकारियों ने बराज प्रमंडल के अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई है। कंपनी के साइट इंचार्ज मूलचंद यादव ने कहा कि डैम का फाटक खोलने से पूर्व सूचना देने के लिए बराज प्रमंडल के अधिकारी 10 अगस्त को आवेदन दिया गया था। फिर भी बुधवार की देर रात विभाग ने सूचना दिए बिना बराज का 16 फाटक खोल दिया। इस कारण निर्माण स्थल से कंपनी के 30 लाख का क्रेन, 20 लाख के दो बाज व लगभग 20 लाख के कई पलटन प्लेट डैम के पानी में बह गए। कंपनी को काफी नुकसान हुआ है। इस घटना की जानकारी आरवीएनएल को दे दी गई है। फिलहाल काम बंद कर दिया गया है।

केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति ने मांगी पूजा करने की अनुमति :

केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति ने गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र सौंप दुर्गा पूजा के लिए अनुमति मांगी है। मांग पत्र में कहा गया है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 22-26 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा का आयोजन होना है। कोरोना महामारी के कारण प्रखंड क्षेत्र में लॉकडाउन की प्रक्रिया लागू है। इसे देखते हुए क्षेत्र में दुर्गा पूजा के आयोजन की अनुमति दी जाए। प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए पूजा का आयोजन किया जाएगा। लालडीह दूर्गा पूजा कमेटी के अमित राय ने सांसद विद्युत वरण महतो से मुलाकात कर दुर्गा पूजा के आयोजन के लिए अनुमति दिलाने में सहयोग करने का आग्रह किया है। सांसद ने पूजा आयोजन को लेकर उपायुक्त से बात करने का आश्वासन दिया है। मौके पर कालीराम शर्मा, सुनील जैन, सत्यजीत सीट, अमित राय समेत कई उपस्थित थे। पीडि़त परिवार को जिप सदस्य ने दिया तिरपाल : नर¨सहगढ़ में गुरुवार को बारिश के कारण क्षतिग्रस्त इंदिरा आवास के पीड़ित मंटू मन्ना को जिला पार्षद आरती सामाद ने दो तिरपाल दी। जिला पार्षद ने बताया कि वर्षों पूर्व बने इंदिरा आवास जर्जर है। सरकार की ओर से लाभुक को मरम्मत कार्य के लिए अनुदान भी नहीं मिला है। ऐसे में टोला के लगभग छह परिवार लाचार हैं। उन्होंने कहा कि छत से गिरे मलवे के कारण ¨पकू मन्ना व ¨रकू मन्ना की जान भी जा सकती थी। अब वे उस घर में रहना नहीं चाहते हैं। घर के बाहर बरामदे में रह रहे हैं। बारिश के कारण उन्हें हो रही परेशानी को देखते हुए दो तिरपाल दिए गए हैं। मुखिया ने किया शेड का उद्घाटन : शास्त्री नगर मुसाबनी-1 में बुधवार को मुखिया प्रधान सोरेन ने बुजुर्गों के लिए बनाए गए शेड का उदघाटन किया। पश्चिमी मुसाबनी पंचायत के मुखिया प्रधान सोरेन ने बताया कि बुजुर्गों ने उनसे एक शेड निर्माण कराने की मांग की थी। इस अवसर पर रामू चटर्जी समेत आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे। बीडीओ ने बिहारी कॉलोनी में जलजमाव क्षेत्र का किया निरीक्षण : उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर गुरुवार को कार्यपालक दंडाधिकारी जयप्रकाश करमाली व बीडीओ कुमार एस अभिनव ने पवड़ा पंचायत स्थित बिहारी कॉलोनी में जलजमाव का निरीक्षण किया। बीडीओ ने बताया कि पीसीसी पथ की बनावट व रेलवे की नाली बंद होने के कारण कॉलोनी में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इस समस्या के समाधान के लिए कार्यपालक अभियंता व कनीय अभियंता को स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। गरीब व अनाथ बच्चों के बीच बांटा फेस मास्क : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मुसाबनी प्रखंड के बेनाशोल बेथल होम में रह कर पढ़ाई कर रहे दर्जनों अनाथ व गरीब परिवार के बच्चों के बीच बेथल होम के निदेशक सह समाजसेवी लि¨वगस्टन जोसेफ ने गुरुवार को फेस मास्क व सैनिटाइजर देकर उन्हें सुरक्षित रहने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सभी बच्चे बेथल होम में रह कर नियमित रूप से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। दर्जनों बच्चों के माता-पिता नहीं है। इनके रहने, खाने व पढ़ाई-लिखाई की पूरी व्यवस्था बेथल होम करता है। पाइप के अभाव में तीन पंचायत के दर्जनों हैंडपंप बेकार : प्रखंड अंतर्गत बांकी, झाटीझरना व कालचिति पंचायत में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल विभाग ने हैंडपंप मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया था, लेकिन पाइप व अन्य सामग्रियों के अभाव में हैंडपंपों को खोलकर रख दिया गया। गांव की महिलाओं को काफी दूर से पानी लाना पड़ता है। बीहड़ पंचायत झाटीझरना में भी कई हैंडपंप खराब पड़े हैं। पाइप के अभाव में मरम्मत कार्य नहीं हो पा रहा है। बांकी पंचायत में स्थिति ¨चताजनक है। हैंडपंपों का मरम्मत नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। पेयजल विभाग अब तक पाइप उपलब्ध कराने में विफल है। गांव के लोग पेयजल के लिए हैंडपंप पर ही निर्भर है। पेयजल समस्या की गंभीरता को देखते हुए जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव से मिलकर हैंडपंप मरम्मत कराने के लिए आवश्यक पहल करने का आग्रह किया है। जिप सदस्य ने बताया कि इस मामले को जिला परिषद की सामान्य बैठक में उठाया गया है। दूसरे विभाग से पाइप व अन्य सामग्री उपलब्ध कराकर हैंडपंप मरम्मत कराने की मांग की गई है। हालांकि अब तक किसी विभाग या एजेंसी पाइप उपलब्ध कराने में विफल है। स्वर्णरेखा नदी का कटाव देखने पहुंचे सांसद, ली जानकारी : सांसद विद्युत वरण महतो ने बगुरुवार को बहरागोड़ा प्रखंड के बामडल गांव स्थित स्वर्णरेखा नदी के किनारे की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि व कटाव को देखा। सांसद ने कहा कि नदी का जलस्तर कम होने के बाद विभागीय अधिकारी नदी के तटीय क्षेत्रों का सर्वे करेंगे। विभागीय स्वीकृति मिलने के बाद तटबंध का निर्माण कराया जाएगा। नदी किनारे का कटाव होने से आसपास के ग्रामीण को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सांसद तटबंध के निर्माण व स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखेंगे। मौके पर सांसद के साथ स्वणरेखा बहुद्देशीय परियोजना विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार ¨सह, शिवलाल राम, कार्यपालक अभियंता राजकुमार यादव, सहायक अभियंता प्रवीन टोप्पो, पूर्व जिला अध्यक्ष चंडी चरण साहु, गौरव पुष्टि, मुन्ना पाल, विश्वजीत राणा, चंदन सीट, अरुण पात्रो, संजीव कुमार, कमल आचार्य, जगन्नाथ महतो समेत कई ग्रामीण मौजूद थे। कुरमी आंदोलनकारी मंच ने सीएम का पुतला फूंका : कुरमी जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर गुरुवार को कुरमी आंदोलनकारी मंच ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका। इससे पूर्व पाठ महुलिया गांव में शाखा अध्यक्ष निरंजन महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में मंच के संरक्षक गुरुदेव महतो समेत समाज के लोग उपस्थित थे। बैठक में राज्य सरकार की ओर से कुरमी जाति को ओबीसी कोटा में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार को भेजा गए प्रस्ताव का विरोध किया गया। पुतला दहन के क्रम में समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मंच के संरक्षक गुरुदेव महतो ने कहा कि कुरमी जाति प्रकृति के पुजारी हैं। राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन ने समाज को बांटकर कुरमी जाति को ओबीसी में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा है। समाज इसका विरोध करता है। मौके पर खुदीराम महतो, राजेश महतो, शीतल महतो, सपन महतो, दीपक महतो, नवा कुमार महतो, शंकर महतो, अशोक महतो, राखो हरि महतो, हीरा लाल महातो, डॉ अनील महतो समेत अन्य उपस्थित थे। नर¨सहगढ़ में बारिश से गिरा छत, दो घायल : क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से बुधवार की देर रात नर¨सहगढ़ गांव में इंदिरा आवास का छत गिरने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सीएचसी धालभूमगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर बीडीओ शालिनी खलखो ने कनीय अभियंता व प्रखंड कर्मी को मंटू मन्ना के घर भेजकर उन्हें तत्काल 10 किग्र. चावल उपलब्ध कराया गया। झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन हांसदा के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ता भी मंटू मन्ना के घर पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। इसकी जानकारी विधायक रामदास सोरेन को भी दी गई। अर्जुन हांसदा ने कहा कि पीड़ित परिवार व आसपास रहने वाले लोग पीएम आवास के लिए आवेदन दें। इंदिरा आवास जर्जर हो चुका है। विधायक की पहल पर जल्द ही आसपास के 8-10 जर्जर आवासों में रह रहे लोगों को पीएम आवास का लाभ दिलाया जाएगा। मुहर्रम पर घरों से लिया गया मन्नत का झंडा : मऊभंडार में मुहर्रम के अवसर पर सप्तमी के उपलक्ष्य में गुरुवार को विभिन्न घरों से मन्नत का झंडा लिया गया। उसके बाद इमाम बाड़ा में फातिया पढ़ा गया। मन्नत का झंडा लेने के लिए गाजे-बाजे के साथ कमेटी के लोग घर-घर पहुंचे। इस दौरान कमेटी के लोग कोरोना वैश्विक महामारी के बीच मुंह पर मास्क लगाए हुए थे। मुहर्रम को लेकर इमाम बाड़ा को रंग-बिरंगे लाइट से सजाया गया है। 29 को नवमी व 30 को मुहर्रम की दशमी है। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार प्रशासन ने मुहर्रम के अवसर पर जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी है। थाना प्रभारी के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान : थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल के नेतृत्व में गुरुवार को गालूडीह थाना क्षेत्र के एनएच फोरलेन स्थित ओवरब्रिज पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान घाटशिला की ओर से आने वाले सभी चार पहिया वाहनों की जांच की गई। बताया जा रहा है कि गालूडीह थाना पुलिस को सूचना मिली थी की भूरे रंग के स्कॉर्पियो में आपराधी आ‌र्म्स लेकर जमशेदपुर जा रहे हैं। इस क्रम में एक कार बिना रुके तेजी से जमशेदपुर की ओर निकल गई। पुलिस ने पीछा किया, परंतु कार चालक पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया। हालांकि गालूडीह थाना प्रभारी ने इस मामले से इंकार किया है। कहा, यह पुलिस का रूटिन जांच अभियान था। परीक्षा मूल्यांकन में गड़बड़ी का एआइडीएसो ने किया विरोध : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन ने गुरुवार को यूजी सेमेस्टर-3 व पीजी सेमेस्टर-2 की आंतरिक परीक्षा के मूल्यांकन में हुई गड़बड़ी के विरोध में घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य कक्ष के सामने धरना दिया। छात्र संगठन ने कोल्हान विश्वविद्यालय व घाटशिला महाविद्यालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एआईडीएसो छात्र नेता सुबोध महाली ने कहा कि महाविद्यालय के यूजी सेमेस्टर-3 के दर्शनशास्त्र व पीजी सेमेस्टर-2 के संथाली विषयों के आंतरिक परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर महाविद्यालय व विश्वविद्यालय को अवगत कराया जा चुका है। फिर भी अब तक कोई पहल नहीं की गई। इसके कारण अधिकांश विद्यार्थी आगामी सेमेस्टर का फॉर्म भरने व परीक्षा नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रबंधन से मांग करते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर परीक्षा परिणाम जारी किया जाए, अन्यथा वे भूख हड़ताल करेंगे। मौके पर सुबोध कुमार महाली, जगदीश महाली, काशी नाथ, रौशन आरा, झूमा महतो, किशोर कुमार पाल, प्रसन्नजित साव समेत कई मौजूद थे। जर्जर सड़क रोड की कराएं मरम्मत : रामदास : बहरागोड़ा विधायक समीर महंती ने एनएच-18 के किनारे बनाए गए सर्विस रोड की बदहाल स्थिति को देखते हुए उपायुक्त से सड़क मरम्मत कराने की मांग की है। विधायक प्रतिनिधि गौतम दास ने बताया कि बहरागोड़ा की जर्जर सर्विस रोड के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। सड़क पर बने गड्ढों के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। इसलिए विधायक ने अविलंब इस सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.