Tata Cummins Union Election: टाटा कमिंस यूनियन चुनाव में 19 सीट पर 57 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
Tata Cummins Union Election टाटा कमिंस यूनियन चुनाव में वे ही कर्मचारी वोट दे सकेंगे जो 20 नवंबर 2021 तक यूनियन की सदस्यता ले चुके हैं। मतदान करने के ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : टाटा कमिंस वर्कर्स यूनियन के 19 कमेटी मेंबर पद के लिए 57 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। चुनाव पदाधिकारी हरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कुल 57 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन बुधवार को कर दिया गया। स्क्रूटनी के बाद तीन दिसंबर को उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी की जाएगी। चार दिसंबर को तीन बजे से शाम तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा। छह दिसंबर को निर्विरोध चुने गये उम्मीदवारों की सूची जारी की जायेगी।
आठ दिसंबर को सुबह नौ से शाम चार बजे तक मतदान होगा। उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना होगी और परिणाम की घोषणा की जायेगी। चुनी गयी नयी कमेटी का कार्यकाल 2021-2024 होगा। सबसे पहले कमेटी मेंबरों का चुनाव होगा। इसके बाद कमेटी मेंबर यूनियन पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे। चुनाव में वे ही कर्मचारी वोट दे सकेंगे जो 20 नवंबर 2021 तक यूनियन की सदस्यता ले चुके हैं। यूनियन सदस्यों को मतदान करने के लिए गेट पास लाना अनिवार्य होगा। गेट पास नहीं लाने वालों को मतदान नहीं करने दिया जायेगा।
निर्वाचन क्षेत्र : कितने प्रत्याशियों ने जमा किया नामांकन फॉर्म
एटीपी : 17
सीबीबीयू : 05
क्वालिटी : 06
मेटेरियल : 07
सीआरबीयू : 06
आरसीबीयू : 05
सीएचबीयू : 04
टूलिंग : 03
आफ्ट मार्केट : 01
महिला सीट : 03
रमेश कुमार ने भरा पर्चा
यूनियन के पूर्व कमेटी मेंबर रमेश कुमार ने मेटेरियल विभाग से नामांकन किया है। यहां दो सीट है। जहां से सात उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा है। रमेश कुमार अपने पचासों समर्थकों के साथ नामांकन किया। पहले दिन ही फुलों का हार पहनाकर उनके समर्थकों ने उनका जोरदार अभिनंदन किया।
अजीत सिंह होंगे निर्विरोध
आफ्टर मार्केट से एक सीट है जहां से अजीत कुमार सिंह ने नामांकन किया है। ऐसे में उनका निर्विरोध होना तय है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।