एचसीएल का 50 वां स्थापना दिवस मना
फोटो 1 ,2 ,3 व 23 संवाद सहयोगी, घाटशिला : हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) का 50 वां स्थ ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, घाटशिला : हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) का 50 वां स्थापना दिवस बुधवार को मनाया गया। मऊभंडार स्थित इंडियन कॉपर कांप्लेक्स(आईसीसी ) कारखाना के अधिकारियों ने स्थापना दिवस पर कंपनी के जेनरल ऑफिस से रैली निकाली। रैली में आईसीसी के जीएम डीके चौधरी, डीजीएम वर्कस संजय ¨सह, यूनियन अध्यक्ष वीरेंद्रनारायण ¨सहदेव, महासचिव ओमप्रकाश ¨सह समेत आईसीसी के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। वहीं शाम को मऊभंडार कॉपर क्लब में सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई। जिसमें आईसीसी के अधिकारी कर्मचारी व अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
---------------------
स्थानीय लोगों ने मनाया स्थापना दिवस
एचसीएल का 50 वां स्थापना दिवस बुधवार को आईसीसी कारखाना गेट के समीप स्थानीय लोगों ने मनाया। मौके पर कंपनी गेट के समीप लोगों ने 50 दीपक जलाए। पूर्व उपप्रमुख जगदीश भकत की अगुआई में कार्यक्रम आयोजित कर स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। पूर्व उपप्रमुख जगदीश भकत ने बताया कि एचसीएल का 50 वां स्थापना दिवस क्षेत्र के लिए भी गौरव की बात है। एचसीएल के यूनिट आईसीसी कारखाना से हजारों लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार सृजन कर करे। क्षेत्र में कहीं ना कहीं आईसीसी के माध्यम से रोजगार के दीए जल रहे हैं। जिस कारण आज एचसीएल का स्थापना दिवस पर दीए जलाए गए। उन्होंने कहा कि भविष्य में एचसीएल के सभी यूनिट प्रगति के पथ पर आगे बढ़े। एचसीएल की प्रगति के क्षेत्र में आगे बढ़ने से हमारा क्षेत्र भी प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा।
---------------------
50 या 49 वां स्थापना दिवस?
एचसीएल का स्थापना दिवस शायद आईसीसी के इतिहास में पहली बार मनाया गया। बुधवार को जब कंपनी गेट से आईसीसी के अधिकारी बैनर के साथ सड़क पर उतरे तो बैनर में एचसीएल का 49 वां स्थापना दिवस बताया गया। मौके पर निकाली गयी रैली कंपनी मुख्यालय से निकलकर मऊभंडार शहर का भ्रमण कर रही थी। आधी दूरी तय करने के बाद रैली में शामिल आईसीसी के अधिकारियों को याद आया कि एचसीएल का 50 वां स्थापना दिवस है। आनन फानन में बैनर बदलकर 50 वां स्थापना दिवस लिखा बैनर रैली के आगे लगाया गया। शहर का भ्रमण कर रैली जब अपने पड़ाव कंपनी मुख्यालय पहुंची तो मजदूरों को 50 वां स्थापना दिवस वाला बैनर दिखा तो मजदूर दोबारा परेशान हो गए। उन्हें समझ नहीं आया कि यह 49वां या 50वां स्थापना दिवस है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।