Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jharkhand News: झारखंड में 30 एक्सप्रेस ट्रेनें रद, कुछ का बदला रूट; देखें लिस्ट

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Thu, 10 Aug 2023 06:30 AM (IST)

    Jharkhand दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन के संतरागाछी स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण कार्य 13 अगस्त को किया जाएगा । इस वजह से रेलवे ने 30 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है। इसके अलावे रेलवे ने 5 ट्रेनों को चार से पांच घंटे लेट से चलाने का निर्णय लिए है ।वही 6 ट्रेनों को शोर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजनेट कर चलाएगी।

    Hero Image
    Jharkhand News: झारखंड में 30 एक्सप्रेस ट्रेनें रद, कुछ का बदला रूट; देखें लिस्ट

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन के संतरागाछी स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण कार्य 13 अगस्त को किया जाएगा । इस वजह से रेलवे ने 30 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है।

    वहीं रेलवे ने संतरागाछी स्टेशन से गुजरने वाली 50 लोकल ट्रेनों का भी परिचालन 13अगस्त को रद कर दिया है ।इसके अलावे रेलवे ने 5 ट्रेनों को चार से पांच घंटे लेट से चलाने का निर्णय लिए है ।वही 6 ट्रेनों को शोर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजनेट कर चलाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेगी

    • 12703 हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस 13 अगस्त को रद रहेगी।
    • 12704 सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनुमा एक्सप्रेस 12 अगस्त को रद रहेगी ।
    • 12821/12822 शालीमार-पुरी-शालीमार एक्सप्रेस 13 अगस्त को रद रहेगी ।
    • 18615 हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस 13 अगस्त को रद रहेगी।
    • 18616 हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस 12 अगस्त को रद रहेगी |
    • 18033/18034 हावड़ा-घाटशिला-हावड़ा मेमू 13 अगस्त को रद रहेगी ।
    • 18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस 13 अगस्त को रद रहेगी।
    • 18006 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 12 अगस्त को रद रहेगी।
    • 18011/18013 हावड़ा-चक्रधरपुर/बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस 14 अगस्त को रद रहेगी।
    • 18014/18012 बोकारो स्टील सिटी/चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 12 अगस्त को रद रहेगी।
    • 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 13 अगस्त को रद रहेगी।
    • 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 12 अगस्त को रद रहेगी।
    • 02897/02898 संतरागाछी-दीघा-संतरागाछी स्पेशल 13 अगस्त को रद रहेगी।
    • 12950 संतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस 13 अगस्त को रद रहेगी।
    • 12949 पोरबंदर-संतरागाछी एक्सप्रेस 11 अगस्त को रद रहेगी।
    • 18627/18628 हावड़ा-रांची-हावड़ा एक्सप्रेस 13 अगस्त को रद रहेगी।
    • 12827/12828 हावड़ा-पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस 13 अगस्त को रद रहेगी।
    • 12277/12278 हावड़ा-पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस 13 अगस्त को रद रहेगी।
    • 22897 हावड़ा-दीघा कंडारी एक्सप्रेस 13 अगस्त को रद रहेगी।
    • 12858 दीघा-हावड़ा ताम्रलिप्ता एक्सप्रेस 13 अगस्त को रद रहेगी ।
    • 12814/12813 टाटानगर-हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस 13 अगस्त को रद रहेगी ।

    ट्रेन खोलने के समय में परिवर्तन

    13 अगस्त को 12860 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस को दिन के 2:05 बजे के बजाय शाम 6:35 बजे हावड़ा से प्रस्थान करेगी।

    13 अगस्त को 18045 शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस दिन के 11:25 बजे के बजाय शाम 4:15 बजे शालीमार से प्रस्थान करेगी।

    13 अगस्त को 22855 संतरागाछी-तिरुपति एक्सप्रेस संतरागाछी से दिन के 2:55 बजे के बजाय शाम 4:55 बजे प्रस्थान करेगी।

    13 अगस्त को 12810 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी मेल शाम 7:50 बजे के बजाय 14 अगस्त रात के 1:00 बजे हावड़ा से खुलेगी

    13 अगस्त को 12245 हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल एक्सप्रेस को हावड़ा से सुबह 10:50 बजे के बजाय शाम 5:50 बजे प्रस्थान करेगी।

    ये ट्रेनेंशार्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट कर चलेगी

    13 अगस्त को खुलने वाली 18003/18004 हावड़ा-आद्रा-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन खड़गपुर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट की जाएगी।

    13 अगस्त को खुलने वाली 18043/18044 हावड़ा-भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन खड़गपुर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट की जाएगी।

    13 अगस्त को खुलने वाली 12073/12074 हावड़ा-भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन खड़गपुर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट की जाएगी।

    ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी 

    12 अगस्त को खुलने वाली 12504 अगरतला-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस आसनसोल-मिदनापुर के रास्ते परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

    12 अगस्त को खुलने वाली 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस आसनसोल-पुरुलिया-टाटानगर के रास्ते परिवर्तित मार्ग से चलेगी।