Tata Motors Block closure: टाटा मोटर्स में आज से तीन दिन का ब्लॉक-क्लोजर, कमिंस में दो दिन
Block closure of three days in Tata Motors टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में सोमवार से बुधवार तक तीन दिन का ब्लाॅक-क्लोजर रहेगा। कंपनी दो दिसंबर को ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में सोमवार से बुधवार तक तीन दिन का ब्लाॅक-क्लोजर रहेगा। कंपनी दो दिसंबर को खुलेगी। इस सबंध में प्लांट हे़ड विशाल बादशाह के हस्ताक्षर से पहले ही सर्कुलर जारी किया गया था। इधर, टाटा कमिंस में भी सोमवार व मंगलवार तक दो दिन का ब्लाॅक-क्लोजर लिया गया है। यहां कंपनी एक दिसंबर को खुलेगी। वर्कआर्डर में कमी के कारण दाेनाें कंपनियों ने ब्लाॅक क्लोजर लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।