Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चांद के गांव में, तारों की छांव में..

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 26 Nov 2021 07:30 AM (IST)

    यूनिसेफ एवं विक्रमशिला परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सुपरवाइजरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसमें मुख्य रूप से 3 से 6 वर्ष के बच्चों को कोरोना संक्रमण को देखते हुए घर में स्कूल पूर्व शिक्षा देने को लेकर प्रशिक्षित किया गया।

    Hero Image
    चांद के गांव में, तारों की छांव में..

    संवाद सूत्र, चाकुलिया : यूनिसेफ एवं विक्रमशिला परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सुपरवाइजरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसमें मुख्य रूप से 3 से 6 वर्ष के बच्चों को कोरोना संक्रमण को देखते हुए घर में स्कूल पूर्व शिक्षा देने को लेकर प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान प्रशिक्षक के रूप में आई रश्मि झा, सीमा राय, दुर्गा रजक, शुभम सरकार एवं नुरुल हसन ने प्रखंड के 152 आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं एवं तीन महिला पर्यवेक्षकों को स्कूल पूर्व शिक्षा की बारीकियों से अवगत कराया। बताया गया कि कैसे घर में बच्चों को खेल-खेल में अक्षर ज्ञान एवं सामान्य ज्ञान की जानकारी देनी है। कविता, कहानी व गीत के माध्यम से बच्चों को कैसे पढ़ाना है। प्रशिक्षक ने सेविकाओं को नौनिहालों को गीत के माध्यम से शिक्षा देने के लिए एक गीत सुनाया जिसके बोल थे- चांद के गांव में तारों की छांव में, हम सैर करने जाएंगे रॉकेट बना उड़ जाएंगे। बच्चों की समझ को आसान बनाने के लिए सिखाया गया कि गीत के बोल के साथ कैसे शारीरिक भाषा का प्रयोग व समन्वय करना है। प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार एवं पूर्णापानी विवाह भवन दो स्थलों पर पूर्वाहन 10 बजे से अपराहन 4 बजे तक प्रशिक्षण शिविर चला। शिविर के समापन पर सभी सेविकाओं को बच्चों को देने के लिए शिक्षण किट भी मुहैया किया गया। सीओ ने बीएलओ व सुपरवाइजर को दिया प्रशिक्षण : अंचल सभागार मुसाबनी में गुरूवार को दो पाली में मतदाता सूची विशेष परीक्षण कार्यक्रम 2022 से संबंधित सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर को मुसाबनी सीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी राम नरेश सोनी द्वारा मतदाता सूची संबंधित विशेष प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण के दौरान सभी बीएलओ का प्रगति रिपोर्ट की जांच की गई जिसमें पता चला कि नए मतदाताओं का प्रपत्र 6 कम मात्रा में भराया गया है। जिस पर सीओ ने नाराजगी जाहिर किया ।बैठक में उन्होंने सभी बीएलओ को 20- 20 कर प्रपत्र 6 भरने का टारगेट दिया। प्रशिक्षण में सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर को बताया गया कि घर घर जाकर मतदाता का सत्यापन करना है, छुटे हुए मतदाता का प्रपत्र 6 गरूड़ ऐप से ऑनलाइन भरना है, मृत व शिफ्टेड मतदाता का पहचान कर प्रपत्र 7 भरना है।बैठक में सुपरवाईजर गौर हरि बेरा, भास्कर महतो, कम्प्यूटर ऑपरेटर कृष्णा चौधरी, आसित पातर, बीएलओ सीमा नाथ, नमिता महाली, पद्मावती पातर, सायरा बानो सहित 96 बूथ की बीएलओ मौजूद थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें