Jamshedpur News: सरकारी राशन दुकान खोलने के 22 लाइसेंस जारी, छह की प्रक्रिया जारी
Jamshedpur News राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अगस्त सितम्बर व अक्टूबर के खाद्यान्न वितरण की समीक्षा की गई। सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को शत प्रतिशत खाद्यान्न वितरण करने का निदेश दिया गया।

जासं, जमशेदपुर : जिला समाहरणालय परिसर में उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की मासिक समीक्षा बैठक हुई, जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर विमर्श किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसमें बताया गया कि अनुकंपा के आधार पर सरकारी राशन दुकान खोलने के लिए जिले में 28 आवेदन आए, जिसमें 22 परिवारों का लाइसेंस दे दिया गया है। वहीं छह परिवारों से अविलंब ऑनलाइन आवेदन कराने के लिए संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह पणन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है।
इस दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अगस्त, सितम्बर व अक्टूबर के खाद्यान्न वितरण की समीक्षा की गई। सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को शत प्रतिशत खाद्यान्न वितरण करने का निदेश दिया गया। कम वितरण वाले पणन पदाधिकारी व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई। डाकिया योजना के तहत प्रत्येक माह सात तारीख तक वितरण करने को कहा गया। वहीं छूटे हुए सुपात्र लाभुकों का ग्रीन कार्ड अविलंब बनाने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही फर्जी तरीके से ग्रीन राशन कार्ड बनाने वाले लाभुकों का भौतिक सत्यापन कराने को कहा गया। ग्रीन कार्डधारकों को 20 नवंबर तक राशन वितरण करने को कहा गया। पूर्वी सिंहभूम जिला में 99.89 प्रतिशत आधार सीडिंग कर लिया गया है। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी सह जिला गोदाम प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, जमशेदपुर, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, जमशेदपुर, सभी पणन पदाधिकारी, अनुभाजन क्षेत्र, डीपीएम, जेएसएलपीएस, जमशेदपुर उपस्थित थे। प्रखंड स्तर के आपूर्ति से संबंधित पदाधिकारी ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।