Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ने कर दिया एलान: इन दो तारीखों को रद्द रहेगी हमसफर एक्‍सप्रेस, इतवारी एक्‍सप्रेस को भी कैंसिल करने का एलान

    Updated: Fri, 16 Feb 2024 04:55 PM (IST)

    बिलासपुर सेक्शन के घुंघुति सेक्शन के अनूपपुर व न्यू कटनी स्टेशन के बीच थर्ड लाइन का काम होना है इसे देखते हुए सांतरागाछी से चलकर टाटानगर होते हुए जबलपुर को जाने वाली 20828 हमसफर एक्सप्रेस 21 फरवरी को रद्द करने का फैसला लिया गया है। इसी के साथ डाउन ट्रेन 22 फरवरी को रद्द रहेगी। 18109 इतवारी एक्सप्रेस पांच मार्च को जबकि डाउन ट्रेन सात मार्च को रद्द रहेगी।

    Hero Image
    20828 हमसफर एक्सप्रेस 21 फरवरी को रद्द रहेगी।

    जासं, जमशेदपुर। बिलासपुर सेक्शन के घुंघुति सेक्शन के अनूपपुर व न्यू कटनी स्टेशन के बीच थर्ड लाइन का काम होना है। ऐसे में सांतरागाछी से चलकर टाटानगर होते हुए जबलपुर को जाने वाली 20828 हमसफर एक्सप्रेस 21 फरवरी को रद्द रहेगी। जबकि डाउन ट्रेन 22 फरवरी को रद्द रहेगी। दक्षिण पूर्व रेलवे ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा-इतवारी पांच को रहेगी रद्द

    नागपुर डिवीजन के गुड़मा व आमगांव स्टेशन के बीच थर्ड लाइन का काम सहित अप व डाउन लाइन में गार्डर का काम होना है। ऐसे में रेलवे प्रशासन इसके लिए पावर ब्लाॅक ले रही है। ऐसे में टाटा से चलकर इतवारी को जाने वाली 18109 इतवारी एक्सप्रेस पांच मार्च को जबकि डाउन ट्रेन सात मार्च को रद्द रहेगी।

    10 ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच

    ट्रेनों में बढ़ी भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने 10 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की घोषणा की है। इसमें टाटानगर से होकर चलने वाली ट्रेनों में 18183 टाटा-आरा एक्सप्रेस में 17 व 19 फरवरी को, 12222 हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस में 17 व 20 फरवरी को जबकि 12262 हावड़ा-सीएसटीएम में 19 फरवरी को अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: चंपई सोरेन ने किया कैबिनेट का विस्‍तार, बसंत सोरेन को दी बड़ी जिम्‍मेदारी; भाभी सीता सोरेन को कर दिया आउट

    यह भी पढ़ें: बिन वेंटिलेटर वाले कमरे में चूल्‍हा जलाकर सोना पड़ा भारी, पति की मौत व पत्नी की हालत गंभीर; तीन महीने पहले बनाया था नया घर