Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arka jain University : अर्का जैन यूनिवर्सिटी के डिप्लोमा इन मैकेनिकल के 23 में से 19 छात्रों को मिली नौकरी

    By Jitendra SinghEdited By:
    Updated: Tue, 29 Dec 2020 05:06 PM (IST)

    अर्का जैन के प्लेसमेंट ड्राइव में देश की नामी गिरामी कंपनियों ने हिस्सा लिया। इनमें से 19 छात्र-छात्राओं का अंतिम रूप से डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी के पद पर कंपनी के द्वारा चयन किया गया। 19 छात्र-छात्राओं का चयन होना यूनिवर्सिटी के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

    Hero Image
    अर्का जैन यूनिवर्सिटी के डिप्लोमा इन मैकेनिकल के 23 में से 19 छात्रों को मिली नौकरी

    जमशेदपुर : गम्हरिया स्थित अरका जैन यूनिवर्सिटी में निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी क्यूएच टैलब्रोस लिमिटेड की ओर से प्लेसमेंट ड्राइव चलाया गया।प्लेसमेंट ड्राइव में यूनिवर्सिटी के डिप्लोमा इन मैकेनिकल के 23 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इनमें से 19 छात्र-छात्राओं का अंतिम रूप से डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी के पद पर कंपनी के द्वारा चयन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान 23 में से 19 छात्र-छात्राओं का चयन होना यूनिवर्सिटी के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। चयन प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित हुई, जिसमें प्रथम चरण एप्टीट्यूड कम टेक्निकल टेस्ट में छात्र-छात्राएं शामिल हुई। प्रथम चरण में सफल छात्र-छात्राओं को दूसरे चरण टेक्निकल कम पर्सनल इंटरव्यू से गुजरना पड़ा। चयनित छात्र-छात्राओं को प्रथम वर्ष में 11 हजार रुपये प्रतिमाह के पैकेज पर लाक किया गया। कोर्स पूरा होने के बाद चयनित छात्र-छात्राएं गुड़गांव स्थित कंपनी की इकाई में योगदान करेंगे।

    प्लेसमेंट ड्राइव में कंपनी की ओर से सीनियर मैनेजर (एचआर) अनिल सिंह सैनी, एचआर एक्जीक्यूटिव इंद्रा, मैनेजर (क्यूए) अनिता, यूनिवर्सिटी की ओर से ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड हिमांशु कुमार सिन्हा, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर राहुल रेज, शशि कुमार शर्मा व जेबा बख्तियार की सराहनीय भूमिका रही। यूनिवर्सिटी के निदेशक अमित श्रीवास्तव, कुलपति डा. एसएस रजी समेत अन्य पदाधिकारियों व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शुभकामानाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

     उल्लेखनीय है कि क्यूएच टैलब्रोस लिमिटेड एक प्रमुख ऑटो एंसिलरी इकाई है जो चार पहिया वाहनों के लिए स्टीयरिंग एवं सस्पेंशन कंपोनेंट्स का निर्माण करती है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में अरुण कुमार, कृष्णा साहू, सतीश सिंह, अजय नायक, राहुल दास, सूरज पात्रो, प्रभाकर झा, अर्पिता राज, राजबीर महतो, चंचल प्रमाणिक, अभिषेक ठाकुर, अमित साव, अचिंतो दास, अभिषेक दुबे, प्रेम कुमार, रंजीत रजक, राजेश पॉल, ऋषि राज घोष, अपूर्वा कुमारी का चयन हुआ है।

    comedy show banner
    comedy show banner