Train Cancel News : टाटा इतवारी-बिलासपुर समेत 16 तक 16 ट्रेनें रद, गीतांजलि-मुंबई मेल डायवर्ट
दक्षिण पूर्व रेलवे ने बिलासपुर डिवीजन में फोर्थ लाइन में इंटर लाकिंग का काम प्रारंभ करने की घोषणा की है। यह कार्य 11 से 16 नवंबर तक रहेगा। इस दौरान टाटा-इतवारी-बिलासपुर समेत 16 ट्रेनों को रद किया गया है। कई का रूट डायवर्ट किया गया है।

जासं, जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर डिवीजन में फ्रोथ लाइन में इंटर लाकिंग का काम होना है। ऐसे में टाटा इतवारी व टाटा बिलासपुर को 11 से 16 नवंबर तक के लिए रद किया गया है। इसके अलावा 11 से 16 नवंबर तक हावड़ा मुंबई गीतांजलि मेल व हावड़ा मेल के अप व डाउन लाइन की ट्रेन रायपुर, लखोली, टिटलागढ़, संबलपुर से झारसुगुड़ा रूट से चलेंगी। इस दौरा 16 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद किया गया है तथा कई का रूट डायवर्ट किया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है।
इन ट्रेनों को किया गया है रद
-18109-18110 : टाटा इतवारी एक्सप्रेस : 11 से 16 नवंबर तक रद
-18113-18114 : टाटा बिलासपुर एक्सप्रेस : 11 से 16 नवंबर तक रद
-22512 कामाख्या कर्मभूम लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस : 12 नंवबर
-22512 : लोकमान्य तिलक टर्मिनल कामाख्या कर्मभूमि एक्सप्रेस : 15 नवंबर
-12870 हावड़ा-मुंबई सीएसटीएम एक्सप्रेस : 11 नवंबर
-12869 मुंबई सीएसटीएम हावड़ा एक्सप्रेस : 13 नवंबर
-12767 हुजूर साहेब नांदेड़ सांतरागाछी एक्सप्रेस : 14 नवंबर
-12768 बिलासपुर पटना एक्सप्रेस : 11 नवंबर
-22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस : 13 नवंबर
-12812 हटिया लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस : 11 व 12 नवंबर
-12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनल हटिया एक्सप्रेस : 13 व 14 नवंबर
-08861 : गोंदिया झारसुगुड़ा स्पेशल : 11 से 16 नवंबर
-08862 झारसुगुड़ा गोंदिया स्पेशल : 12 से 17 नवंबर
रायपुर, लखोली, टिटलागढ़, संबलपुर से झारसुगुड़ा चलेंगी ये ट्रेन
-12859 हावड़ा मुंबई सीएसटीएम गीतांजलि एक्सप्रेस 11 से 15 नवंबर तक डायवर्ट।
-12860 हावड़ा मुंबई सीएसटीएम गीतांजलि एक्सप्रेस 12 से 16 तक डायवर्ट।
-12809 मुंबई सीएसटीएम हावड़ा मेल 11 से 15 नवंबर डायवर्ट
-12810 हावड़ा मुंबई सीएसटीएम मेल 11 से 15 तक डायवर्ट।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।