Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संताली फिल्म 'रोफा' में अंतरजातीय विवाह पर कटाक्ष

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 13 Apr 2017 02:29 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : ऑल इंडिया संथाली फिल्म एसोसिएशन (आइसफा) के आठवें फिल्म फेस्टिवल में मंगल ...और पढ़ें

    Hero Image
    संताली फिल्म 'रोफा' में अंतरजातीय विवाह पर कटाक्ष

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : ऑल इंडिया संथाली फिल्म एसोसिएशन (आइसफा) के आठवें फिल्म फेस्टिवल में मंगलवार को संताली फिल्म रोफा दिखाई गई।

    माइकल जॉन सभागार में दर्शकों ने इस फिल्म के विषय को काफी सराहा। फिल्म अंतरजातीय विवाह के दुष्परिणाम को सामने लाती है। इसमें आदिवासी युवतियों के अंतरजातीय विवाह करने से होने वाले संवैधानिक अधिकारों के नुकसान की कहानी दिखाई गई। फिल्म के निर्देशक दशरथ हांसदा है। इस फिल्म को झारखंड फिल्म टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी से सब्सिडी के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म में नायक की बहन गैर आदिवासी से प्रेम विवाह करती है। इसके बाद कहानी क्या मोड़ लेती है, इसपर कहानी आगे बढ़ती है। फिल्म का निर्माण चुन्नू फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। निर्देशक होने के साथ-साथ दशरथ फिल्म के निर्माता व अभिनेता भी हैं। फिल्म में मामूनी सोरेन, लखन सोरेन समेत कई कलाकारों ने बेहतरीन अदाकारी की है। फिल्म देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक आए।

    -------

    आज दिखाई जाएगी नेपाल की संथाली फिल्म

    बुधवार को माइकल जॉन सभागार में नेपाल में बनाई गई संताली फिल्म बोनोदोल का प्रदर्शन किया जाएगा। पहली बार झारखंड फिल्म महोत्सव में किसी विदेशी फिल्म का नामाकन किया गया है।