पेट में सूजन व दर्द होना खतरनाक संकेत : डॉ. जॉय
संवाद सहयोगी, जमशेदपुर : शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जॉय भादुड़ी ने कहा कि बच्चों में होने वाले पेट दर्द को
संवाद सहयोगी, जमशेदपुर : शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जॉय भादुड़ी ने कहा कि बच्चों में होने वाले पेट दर्द को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। कभी-कभार स्थिति गंभीर हो जाती है। इंडियन एकेडमिक ऑफ पेडियाट्रिक (आइएपी) की ओर से रविवार को साकची स्थित एक होटल में सेमिनार का आयोजन किया गया था। इस मौके पर मुख्य वक्ता डॉ. जॉय भादुड़ी रहे। उन्होंने कहा कि दर्द संबंधी रोग जो कुछ भी हो, उससे संबंधित लक्षणों को डायरी में नोट कर लेना चाहिए। बच्चों में पेट दर्द होने का मुख्य कारण दूषित खान-पान है। इसके कारण कई बीमारियां उत्पन्न होती हैं। इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन आइएपी के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार अग्रवाल व सचिव डॉ. अखौरी मिंटू सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। सेमिनार की अध्यक्षता डॉ. लुकटुके ने की। इस मौके पर आइएमए के सचिव डॉ. मृत्युंजय सिंह, डॉ. बीआर मास्टर, डॉ. सुधीर मिश्रा, डॉ. अजय राज, डॉ. मोहन कुमार सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।
------------------
खतरनाक संकेत
- पेट के किसी एक हिस्से में बढ़ रहा दर्द।
- पेट में सूजन अथवा छूने पर दर्द होना।
- उल्टी अथवा शौच के साथ खून आना।
- 24 घंटे के बाद भी दर्द कम नहीं होना।
- बिना किसी दूसरे कारण के दर्द की वजह से बुखार आना।
--------------
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।