Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: जमशेदपुर में टिनप्लेट कंपनी में होगा 1500 करोड़ का निवेश, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

    By Nirmal PrasadEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Fri, 31 Mar 2023 12:35 AM (IST)

    जमशेदपुर जिले में टिनप्लेट इंडिया कंपनी लिमिटेड (टीसीआइएल) में कोल्ड रोलिंग मिल (सीआरएम) के तीसरे चरण का प्लांट लगेगा। इसमें कंपनी प्रबंधन लगभग 1500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। तीन अप्रैल की दोपहर एक बजे नए प्लांट का शिलान्यास करने झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमशेदपुर आ रहे हैं।

    Hero Image
    जमशेदपुर में टिनप्लेट कंपनी में होगा 1500 करोड़ का निवेश

    जागरण संवाददाता,जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर जिले में टिनप्लेट इंडिया कंपनी लिमिटेड (टीसीआइएल) में कोल्ड रोलिंग मिल (सीआरएम) के तीसरे चरण का प्लांट लगेगा। इसमें कंपनी प्रबंधन लगभग 1500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।

    तीन अप्रैल की दोपहर एक बजे नए प्लांट का शिलान्यास करने झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमशेदपुर आ रहे हैं।

    टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई, टिनप्लेट कंपनी जमशेदपुर में वर्ष 1920 से संचालित है, जो फूड प्रोसेसिंग कंपनियों के लिए पैकजिंग टिन कैन का निर्माण करती है। वर्तमान में कंपनी में संचालित सीआरएम-1 से प्रतिवर्ष 1.80 लाख टन व सीआरएम-2 से 2.0 लाख टन का उत्पादन करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3.20 टन होगी उत्पादन की क्षमता

    बाजार में टिन कैन की डिमांड को देखते हुए टिनप्लेट प्रबंधन अपनी वर्तमान उत्पादन क्षमता में विस्तार कर रहा है। इसके लिए प्रबंधन द्वारा सीआरएम-3 प्लांट लाया जा रहा है, जिसकी प्रतिवर्ष उत्पादन क्षमता 3.20 लाख टन होगी। नया प्लांट, पुराने दोनों प्लांट से बड़ा होगा और इसकी उत्पादन क्षमता भी अधिक होगी।

    कंपनी प्रबंधन की माने तो नए प्लांट में आधुनिक मशीनों के साथ कंटीन्युअस असेंबली लाइन होगी, जिसमें उत्पादन होगा। इसी नए प्लांट के शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शहर आ रहे हैं। गुरुवार शाम उपायुक्त विजया जाधव ने कंपनी के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया।

    18 माह में बनकर तैयार होगा नया प्लांट

    सीआरएम-3 के रूप में नया प्लांट को 18 माह में तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद नए प्लांट से वाणिज्यिक उत्पादन होगा। नए प्लांट के उद्घाटन के साथ टिनप्लेट कंपनी की उत्पादन क्षमता लगभग डबल हो जाएगी।

    टिनप्लेट कंपनी, टाटा स्टील से कोल्ड रोल को कच्चा माल के रूप में इस्तेमाल कर उसे टिन केन में परिवर्तित कर सात अलग-अलग तरह के उत्पाद तैयार करती है। कंपनी में लगभग 1000 स्थाई कर्मचारी कार्यरत हैं।