Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोटी बैंक गरीब महिलाओं को देगा रोजगार

    संवाद सहयोगी, जमशेदपुर : झारखंड ह्यूंमन राईट्स कांफ्रेंस (जेएचआरसी) की ओर से बुधवार को साकची हावड़ा ब

    By Edited By: Updated: Thu, 21 Apr 2016 01:00 AM (IST)

    संवाद सहयोगी, जमशेदपुर : झारखंड ह्यूंमन राईट्स कांफ्रेंस (जेएचआरसी) की ओर से बुधवार को साकची हावड़ा ब्रिज स्थित कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में रोटी बैंक के तहत गरीब महिलाओं को रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा। संगठन प्रमुख मनोज मिश्रा ने कहा कि मई माह से रोटी बैंक का विस्तार किया जाएगा। गरीब घरों की महिलाओं को आटा उपलब्ध कराया जाएगा और रोटी बनाने को कहा जाएगा। एक रोटी बनाने पर उन्हें एक रुपया प्रदान किया जाएगा। महिलाओं को एक दिन में कम से कम सौ रोटी बनाने होंगे। इस प्रकार प्रतिदिन प्रत्येक महिला सौ रुपया कमा सकेगी। उन्होंने इच्छुक महिलाओं को साकची स्थित गोलचक्कर पर आकर संपर्क करने को कहा है। वहीं नियमित सेवा देने वाले लोगों को आई कार्ड मुहैया करायी जाएगी। वहीं एमजीएम अस्पताल में रोटी-सब्जी का वितरण किया गया। बैठक में जे. महंती, किशोर वर्मा, एसके बसु, डी. एन शर्मा, शिशिर डे, जसवंत सिंह, विजय पांडेय, संतोष कुमार, आरके दास सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें