रेवती के संगीत से कल सराबोर होंगे शहरवासी
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : कल शनिवार यानी 19 मार्च को जमशेदपुर वासी शास्त्रीय संगीत में सराबोर होंग
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : कल शनिवार यानी 19 मार्च को जमशेदपुर वासी शास्त्रीय संगीत में सराबोर होंगे। अवसर होगा शाम सात बजे से 'दैनिक जागरण' के तत्वावधान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम 'रंगवर्षा' का। साकची स्थित राजेंद्र विद्यालय ऑडिटोरियम में होने वाले इस संगीतमय आयोजन में अंतरराष्ट्रीय स्तर की शास्त्रीय गायिका डॉ. रेवती साकलकर प्रस्तुति देंगी।
डॉ. रेवती खयाल, ठुमरी, दादरा, चैती, कजरी, भजन, बाग्ला गान, भावगीत, सूफियाना, गजल और अंग्रेजी गायन में भी अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मशहूर संगीत समारोहों में अपनी स्वर लहरियों से अमिट छाप छोड़ने वाली रेवती साकलकर ने कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म और म्यूजिकल डॉक्यूमेंट्री में भी संगीत दिया है। हाल ही में इंडो-ऑस्ट्रेलियन म्यूजिकल डॉक्यूमेंट्री 'लाइट एक्रॉस द सीज' से विश्वस्तर पर सुर्खियां बटोरने वाली रेवती साकलकर ने इससे पहले विश्वस्तर पर रिलीज़ एलबम 'वन जायंट लीप' से भी प्रसिद्धि प्राप्त की है। ग्रैमी अवार्ड के लिए चुने गए इस गीत ने रेवती की एक अलग छवि उकेरने की कोशिश की। मंच पर अपनी प्रस्तुति से सुरों की गंगा प्रवाहित करने वाली रेवती आकाशवाणी और दूरदर्शन पर भी प्रस्तुतिया दे चुकी हैं।
-----------
बनारस घराने से ली संगीत की तालीम
डॉ. रेवती जन्म से ही संगीत के परिवेश में पली-बढ़ी रेवती ने संगीत की तालीम बनारस घराना के महान संगीतज्ञ पं. हनुमान मिश्रा, पद्म विभूषण गिरिजा देवी, मंजू सुंदरम, पूर्णिमा चौधरी, पं. मोहन मिश्रा व पं. राजेश्वर प्रसाद मिश्रा से हासिल की। इन्होंने मनोरोग की चिकित्सा के लिए संगीत के प्रयोग पर अद्वितीय शोध भी किया है। इनके म्यूजिक थेरापी से लाभान्वित होने वालों की तादाद भी काफी बड़ी है, जिसमें हाइपरटेंशन, डायबिटीज, एंक्जाइटी व इंसोमनिया आदि के मरीज शामिल हैं। इन्हें अंग्रेजी गानों पर भी समान अधिकार है। रेवती ने वर्ल्ड म्यूजिक अलबम '1 जायंट लीप' भी बनाया है, जिसकी बदौलत उन्हें ग्रैमी अवार्ड के लिए दो बार नामित किया गया। वह आकाशवाणी व दूरदर्शन की नियमित गायिका हैं।
-------
आयोजन के सहभागी :
कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक अर्थ नेक्सस प्रा. लि. है, जबकि सह प्रायोजक की भूमिका में इंपीरियल व्हेकिल्स प्रा. लि. व नदीम इंटरनेशनल हैं। हास्पिटलिटी पार्टनर गोल्डेन लीफ रिसोर्ट और फूड एंड बेवरेज पार्टनर पूजा स्वीट्स व समय कंस्ट्रक्शन हैं। कार्यक्रम के सहयोगियों में एडीजे रियलिटी, वसुंधरा होम्स, पिंड बलूची, द थाई ऑरा स्पा, भालोटिया, भारतीय स्टेट बैंक, बाइकर्स प्वाइंट, टाइम, जैन कालेज, राष्ट्रीय टेक्निकल इंस्टीट्यूट, किडजी-सीएच एरिया, सिद्धि विनायक, अपना बसेरा, डीसी लाउंज, छाबड़ा 555, प्रियदर्शिनी होम्स, बुद्धा एकेडमी, अरुणा मोटर्स, गुरुनानक हास्पिटल, आर. लाल एंड कंपनी, सूरज बिल्डटेक प्रा. लि., प्रांजल कंस्ट्रक्शन व एक्वा सैलून शामिल हैं।
---------
पुरस्कार और सम्मान
कन्या शिक्षा एवं सुरक्षा पुरस्कार (उत्तर प्रदेश सरकार 2014), छत्रपति शिवाजी महाराज सम्मान-2014, वोकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड-2014, विद्वद भूषण सम्मान-2012, पहरुआ सम्मान-2002, बेगम अख्तर अकादमी पुरस्कार-2002, संगीत के सुप्रसिद्ध पुरस्कार 'ग्रैमी अवार्ड' के लिए दो बार नामाकित (2001), संगीत में जूनियर फेलोशिप-1997 (मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार), गोल्ड मेडल (वेस्टर्न वोकल सोलो इवेंट 1995), गोल्ड मेडल (नेशनल यूथ फेस्टिवल-1991 मदुरई कामराज यूनिवर्सिटीए तमिलनाडु), गोल्ड मेडल (नेशनल यूथ फेस्टिवल-1990, विश्वभारती शाति निकेतन) आदि।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।