Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दंगाइयों को कतई न बख्शे सरकार : हसन

    By Edited By:
    Updated: Mon, 27 Jul 2015 01:05 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : मानगो में सांप्रदायिक तनाव फैलाने के दोषियों को सरकार को नहीं बख्शना चाह

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : मानगो में सांप्रदायिक तनाव फैलाने के दोषियों को सरकार को नहीं बख्शना चाहिए। जिला प्रशासन को चाहिए कि वह इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे क्योंकि यह इंसानियत के मुजरिम हैं। यह बातें रूहानी मर्कज के पूर्व विधायक हसन रिजवी ने अपने आवास पर रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि दो आपराधिक गुटों की लड़ाई को लेकर सभी पक्षों को संयम बरतना चाहिए था। पुलिस को कार्रवाई का मौका देना चाहिए था। उन्होंने इस बवाल में जानी नुकसान नहीं होने पर जिला प्रशासन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हालात से जिला प्रशासन जिस तरह निपटा, वह बधाई का पात्र है। प्रशासन की जांच रिपोर्ट पुख्ता है और इसमें दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिल कर अपनी बात रखेंगे और जिन दुकानदारों की दुकानें जली हैं उन्हें मुआवजा देने की मांग करेंगे। प्रेस कांफ्रेंस में सूफी अलीमुद्दीन आसवी, सनाउल्लाह अंसारी, अब्बास अंसारी, अनवर अली, शादाब हसन, अफसर इमाम आदि थे।