Jamshedpur Theft Cases : 22 दिनों में चोरी की 12 वारदात, जमशेदपुर शहरवासी परेशान Jamshedpur News
Jamshedpur Theft Cases. चोर गिरोह व्यवस्था में छेदकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैंं जिससे हर कोई परेशान है। चाहे कारोबारी हो या आम लोग। जनवरी के ...और पढ़ें

जमशेदपुर, जासं। जमशेदपुर पुलिस सभी संसाधन से लैस है। शहर में सिटी पेट्रोलिंग, थाना की गश्ती और टाइगर मोबाइल की 24 घंटे पेट्रोलिंग की व्यवस्था है और इस पर लाखों खर्च हो रहे है। बावजूद चोरी करने वाले चोर गिरोह व्यवस्था में छेदकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैंं जिससे हर कोई परेशान है। चाहे कारोबारी हो या आम लोग। हो भी क्यों नहीं। चोर घर और प्रतिष्ठान को निशाना बना रहे हैंं। जनवरी के बीते 22 दिनों में चोरों ने चोरी की 12 घटना को अंजाम दिया।
जुगसलाई थाना क्षेत्र श्रुति चौक के प्रेम अपार्टमेंट निवासी अनिता साह की घर में 21 जनवरी को दिनदहाड़े चोरों ने अंजाम दिया। दो अलमारी का लॉकर तोड़ इसमें रखे जेवरात चुरा ले गए। इससे पहले मानगो में 19 जनवरी को रेशमा के घर में दिनदहाड़े चोरी की घटना हुई थी। परसुडीह थाना क्षेत्र कृषि उत्पादन बाजार समिति में गुड़ कारोबारी की दुकान तोड़ 11 लाख रुपये गल्ले सात जनवरी को चुरा ली गई। कारोबारी चोरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध स्वरुप धरना-प्रदर्शन कर चुके हैंं। किसी की कोई गिरफ्तारी मामले में नहीं हुई। नौ जनवरी को सिदगोड़ा के बारीडीह बाजार में स्टूडियो दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। सुंदरनगर में विद्यालय का ताला तोड़ सामान चुरा लिए गए। परसुडीह में पांच दुकानों का ताला तोड़ा गया।
पुलिस की नहीं सुधर रही कार्यशैली
मानगो, बर्मामाइंस और सिदगोड़ा थाना की पुलिस ने दो-दाे और गोलमुरी थाना की पुलिस ने एक चोर को पकड़कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा, लेकिन चोरी में कहीं कमी नहीं आई। पेट्रोलिंग व्यवस्था को लेकर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने टाइगर मोबाइल के जवानों और सिटी पेट्रोलिंग के पुलिसकर्मियों की क्लास भी लगाई थी। कोई असर नहीं देखा गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।