Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिजवी ने आचार संहिता को दी चुनौती

    By Edited By:
    Updated: Sun, 02 Nov 2014 01:29 AM (IST)

    जमशेदपुर : झारखंड मुस्लिम महाज के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक हसन रिजवी ने आचार संहिता को चुनौती दी है क

    जमशेदपुर : झारखंड मुस्लिम महाज के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक हसन रिजवी ने आचार संहिता को चुनौती दी है कि उन्हें इसके उल्लंघन का नोटिस मिलेगा तो माकूल जवाब देंगे। रिजवी का कहना है कि चुनाव में लगे अधिकारी जरूरत से ज्यादा एहतियात बरतने के चक्कर में लोकतांत्रिक मूल्यों को भूलकर भ्रम की स्थिति पैदा कर देते हैं। महाज एक सामाजिक संगठन है जिसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। महाज का उद्देश्य मुसलमानों को सियासत की मुख्यधारा से जोड़ने, किसी विशेष दल का वोट बैंक नहीं बनने और अपनी पसंद के अच्छे उम्मीदवार को कामयाब बनाने के लिए रहनुमाई करना है। हम किसी को जबरन वोट देने के लिए बाध्य नहीं कर रहे हैं, इसलिए हमारी रहनुमाई का पैगाम चुनावी आचार संहिता के दायरे में नहीं आता। ज्ञात हो कि चुनाव के दौरान किसी धर्म, संप्रदाय, जाति या समुदाय को उभारकर मतदान की अपील करना आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के दायरे में आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें