Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांतिलाल में हृदय रोग से लेकर न्यूरो सर्जरी तक

    By Edited By:
    Updated: Sat, 15 Feb 2014 01:01 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : कांतिलाल गांधी मेमोरियल अस्पताल ने शुक्रवार को लौहनगरी के लोगों सुपर स्पेशियलिटी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। यहां अब कोलकाता के मेडिका सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ग्रुप की ओर से संचालित किया जाएगा। मेडिका की ओर से 30 करोड़ रुपये का निवेश कर अस्पताल को नया आकार दिया गया है। उद्घाटन टाटा स्टील के मैनेजिंग डायरेक्टर टीवी नरेंद्रन, टाटा स्टील के ग्रुप एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर कौशिक चटर्जी, मेडिका के चेयरमैन डॉ. आलोक राय, केजीएमएच के सचिव डॉ. जी रामदास, केजीएमएच के निदेशक डॉ. एनके दास, केजीएमएच के संस्थापक के पुत्र एमके गांधी ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन के बाद आयोजित कार्यक्रम में तमाम अतिथियों के साथ सांसद डॉ. अजय कुमार, मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय मौजूद थे। 150 बेड वाले अस्पताल में छह ऑपरेशन थियेटर, 27 बेड के सीसीयू की सुविधा उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ---------

    इन बीमारियों का होगा इलाज

    मेडिसिन, सर्जरी, कॉर्डियोलॉजी, स्त्री एवं प्रसूति रोग, नेत्र ईएनटी, आर्थोपेडिक्स, लेप्रोस्कोपी सर्जरी, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, फेको सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, व यूरो सर्जरी जैसी सुविधाएं भी है।

    ---------

    सबको मुफ्त नहीं मिल सकती व‌र्ल्ड क्लास सेवाएं : नरेन्द्रन

    टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेन्द्रन ने कहा कि भारत जैसे देश में जहां एक बड़ी आबादी बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित है। ऐसे में उच्च वर्ग एवं मध्यम वर्ग के लोगों को व‌र्ल्ड क्लास सेवाएं मुफ्त नहीं उपलब्ध कराई जा सकतीं।

    -----------

    ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा बदतर : डॉ. अजय

    सांसद डॉ. अजय कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य की स्थिति काफी बदतर है। उन्होंने बहरागोड़ा, पोटका व मानगो क्षेत्रों में एक मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल की जरूरत बतायी।

    ----