मनुष्य बनकर ही जीएं अपना जीवन : सतीश
...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : वेलफेयर मिशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में शुक्रवार को एम्मानुएल बैप्टिस्ट चर्च सीतारामडेरा एग्रिको में आयोजित लीडरशिप सेमिनार में हैदराबाद से आए बाइबिल के ज्ञाता सतीश कुमार ने कहा कि आप अपना जीवन मनुष्य बनकर ही जीएं और एक दूसरे को प्रेम करें। अपने आपको कभी महान न समझें। अपनी सभी समस्याएं प्रभु यीशु को सौंप दें और उनसे दिशा-निर्देश लेकर नम्रता के साथ सुखमय जीवन व्यतीत करें।
उन्होंने कहा कि मनुष्य को एक न एक दिन मरना है। इसलिए अपनी सारी बुराइयों को खत्म करने प्रभु यीशु को अपने शरीर रूपी घर में जगह दें। अपने आपको मार कर प्रभु यीशु के निर्देशन में अपनी जिंदगी जीएं। उन्होंने सेमिनार में उपस्थित सभी लोगों से पूछा कि क्या आप अपने दिल में प्रभु यीशु को जगह देना चाहते हैं? सबने कहा हां। उन्होंने कहा आप अपने अंदर के बुरे मनुष्य को अभी यहीं पर समाप्त करें और प्रभु यीशु के साथ नया मनुष्य बनकर जीवन जीएं। आयोजन में वेलफेयर मिशन ऑफ इंडिया के डायरेक्टर सैमुअल दास, बिपिन दास, रौनक दास, जीतू लीमा, मारग्रेट सायरे, अभिषेक दास, रत्ना दास, नमिता दास जॉनसन दास आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।
--
आज सीतारमडेरा व घाटशिला में सेमिनार
शनिवार को शाम चार बजे से एम्मानुएल बैप्टिस्ट चर्च सीतारामडेरा एग्रिको में आयोजित लीडरशिप सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इसके पूर्व सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक घाटशिला के ग्रेस यूनियन चर्च में सेमिनार होगा।
--
दलित ईसाइयों का सम्मेलन आज
जमशेदपुर : नेशनल काउंसिल ऑफ दलित क्रिश्चियन के तत्वावधान में शनिवार को सुबह 11 बजे पेंटी कोस्टल होलीनेस चर्च बारीडीह बस्ती में दलित ईसाइयों का सम्मेलन होगा। यह जानकारी देते हुए वेलफेयर मिशन ऑफ इंडिया के डायरेक्टर सैमुअल दास ने बताया कि सम्मेलन को कांउसिल के राष्ट्रीय संयोजक वीजे जॉर्ज सम्बोधित करेंगे। बताते चलें कि चार दिसंबर को दिल्ली में देश भर के दलित ईसाई संसद भवन व सोनिया गांधी के आवास का घेराव करेंगे। यह सम्मेलन इस आंदोलन की तैयारी के लिए आयोजित किया जा रहा है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।