Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अप्रैल में 81 केंद्रों से ई-नागरिक सेवा

    By Edited By:
    Updated: Tue, 02 Apr 2013 01:59 AM (IST)

    निज संवाददाता, जमशेदपुर : जिले में 81 जगहों से 25 अप्रैल तक ई-नागरिक सेवा की शुरुआत हो जाएगी। इन जगहों पर प्रज्ञा केंद्र खोले जाएंगे। जिले की 231 पंचायतों में से 172 पर वाई मैक्स की कनेक्टिविटी मिल गई है। डीसी की मंशा है कि मई तक पूरे जिले में ई-नागरिक सेवा लागू कर दी जाए ताकि जनता को सहूलियत हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ई-नागरिक सेवा शुरू होने के बाद इन इलाकों में जनता को प्रमाण पत्र ऑन लाइन घर बैठे मिलेंगे। ई-नागरिक सेवा को लेकर एडीसी गणेश कुमार ने बैठक कर प्रज्ञा केंद्र के डिवीजनल मैनेजर प्रशांत कुमार सिन्हा को निर्देश दिए कि हर हाल में समय पर सभी 81 केंद्रों पर ई-नागरिक सेवा की शुरुआत कर दी जाए। इसके लिए रोड मैप जल्द तैयार कर लिया जाए। कुछ केंद्रों पर पहले से ही ई-नागरिक सेवा शुरू है। बैठक में एडीएम अजीत शंकर, उपसमाहत्र्ता सुनील कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी सुनील कुमार आदि अफसर थे।

    --

    कहां कब चालू होंगे ई-नागरिक सेवा केंद्र

    ---डुमरिया ब्लाक में 10 जगहों पर पांच अप्रैल से

    ----मुसाबनी ब्लाक में 18 जगहों पर नौ अप्रैल से

    ----घाटशिला ब्लाक में 20 जगहों पर 11 अप्रैल से

    -----बहरागोड़ा में 26 जगहों पर 15 अप्रैल से

    -----धालभूमगढ़ में 13 जगहों पर 18 अप्रैल से

    ----चाकुलिया में 19 जगहों पर 20 अप्रैल से

    -----पोटका में 19 जगहों पर 25 अप्रैल से

    ----गुड़ाबांदा में 10 जगहों पर अप्रैल में

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर