दिल लूट ले गई जोड़ी मुंबई की
...और पढ़ें

शिक्षा संवाददाता, जमशेदपुर : तीन महीने का लंबा इंतजार .. दिल थाम कर बैठी लौहनगरी। रविवार की शाम हल्की ठंड की चादर ओढ़े वह घड़ी भी आ गई, जब हजारों आखें मंच पर टिकीं और मन गीतों संग बहता कहीं दूर निकल गया। मुंबई की जोड़ी लौहनगरी का दिल लूट कर ले गई। गायिका अल्का याग्निक एवं अभिजीत की आवाज का जादू जमशेदपुरवासियों के सिर चढ़ कर बोला। ऑटोनामस दर्जा प्राप्त जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के 60 वें स्थापना दिवस पर बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में आयोजित किए गए मेगा म्यूजिक नाइट में हर खास ओ आम अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को बेताब दिखा। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच करीब दस हजार की भीड़ इस यादगार पल की गवाह बनी। छात्राओं के लिए लगाई गई चार हजार कुर्सियां पूरी तरह भरी पड़ी थीं। कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन व आयकर आयुक्त डा. श्वेताभ सुमन ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। कॉलेज प्राचार्य डॉ. शुक्ला मोहंती ने आयोजन की सफलता का श्रेय कॉलेज की छात्राओं को दिया। बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के प्रति आभार जताया गया।
घूंघट की आड़ से दिलवर का ..
लोहे के लिए पूरी दुनिया में जाने वाली लौहनगरी के दिल में कितना प्यार और उत्साह भरा है, यह देखते ही बना। हजारों तालियों की गड़गड़ाहट के साथ मेगा म्यूजिकल नाइट की शुरुआत अल्का याग्निक ने अपने गीत 'दिल बेबसी में चुपके से रोता है, क्या करूं हाय, कुछ कुछ होता है ..' से की। मस्ती और जोश का कारवां आगे पहुंचा तो अल्का ने 'तुम हो अकेले, हम हैं अकेले, मजा आ रहा है, कसम से ..'
सुनाकर श्रोताओं से अपना सीधा रिश्ता जोड़ लिया। कसम और वादे पर छूटी प्यार की डोर संयोग रस की उम्मीद से सिंचते हुए अल्का ने 'किसी रोज उनसे मुलाकात होगी, मेरी जान उस दिन मेरे साथ होगी,मगर कब न जाने ये बरसात होगी,मेरा दिल है प्यासा, मेरा दिल अकेला, जरा तस्वीर से तू, निकल के सामने आ, मेरी महबूबा, मेरी महबूबा, मेरी महबूबा ..' तक पहुंची। फिर क्या था छात्राएं अपनी कुर्सिया छोड़ उठ गई, अल्का ने उत्साही छात्रों को पूरा मौका देते हुए लाल दुपट्टे के साथ सीधे मंच के सामने आमंत्रित कर लिया और माहौल में गीत गूंज उठा
'लाल दुपट्टा मिल गया, हवा के झोंके से,मुझको पिया ने देख लिया, हाय से धोखे से, माना कि मुझे दिल देगा वोमगर मेरी जान लेगा वो ..'
हवा में उडे़ दुपट्टे ने प्यार को साजन की आखों तक पहुंचाया।
'देखा है पहली बार,साजन की आखों में प्यार ..।' साज के संग प्यार की बात चुड़ियों के बिना कहां पूरी होती। श्रोताओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए अल्का ने सुनाया 'बोले चुड़ियां, बोले कंगना हाय मैं हो गई, तेरी साजना, तेरे बिन दिन नइयो लगदा, मै तो मर जावा, ले जा, ले जा'। रात गहराने के साथ जैसे ही आसमान में चांद दिखा, मैदान में भी गीत गूंज उठा-'जाने कितने दिनों के बाद,गली में आज चांद निकला ..। दरअसल इस चांद के दीदार की हसरत आसमान की चांद से कहीं ज्यादा थी। अल्का ने भाव को गीतों में बयां कर दिया 'देखा तुम को जबसे देखा तुम को जाना, तुमसे कोई अच्छा है ना, तुमसे कोई प्यारा '। और फिर वह बात भी जुबां पर आ गई, जो हर आशिक के दिल में होती है, अल्का के कंठ से गीत निकले-'घूंघट की आड़ से दिलवर का दिलदार अधूरा रहता है, जब तक ना पडे़ आशिक की नजर, श्रृंगार अधूरा रहता है ़़़ ़ ़ '। महफिल जम चुकी थी दर्शकों का उत्साह और मस्ती पूरे शबाब पर पहुंच गई। फरमाइश हुई तेजाब फिल्म के सुपरहिट गीत 'एक दो तीन, चार, पांच छह सात आठ नौ, दस, ग्यारह बारह तेरह ..'। अल्का के बाद इंडियन आइडल की फाइनलिस्ट जॉली दास ने दर्शकों के सामने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। इसके बाद पूरे तामझाम के साथ अभिजीत मंच पर पहुंचे और शुरू हो गया बादशाह का सफर। अभिजीत के कंठ से पहला गीत फूटा 'आशिक हूं मैं, कातिल भी हूं,सबके दिलों में शामिल भी हूं ..। गीत खत्म होते होते अभिजीत श्रोताओं के दिलों में समा गए। फिर क्या था 'बहोत खूबसूरत हो, बहोत खूबसूरत हो..' पर चौतरफा धूम मच गई। दर्शकों के उत्साह को और बढ़ाते हुए अभिजीत ने 'बड़ी मुश्किल है, खोया मेरा दिल है, कोई उसे ढूंढ के लाए ना..' के साथ अपने दिल के कहीं खोने और खोए दिल को ढूढने के लिए किसी को आवाज लगाई। उसकी अदाओं को शब्दों में पिरोते हुए अभिजीत के गीत गूंजे '
जरा सी बावरी है ओ, जरा सी सावरी है बो .. खुदाया खैर, खुदाया खैर'। गीत के बोल इतने प्रभावशाली रहे कि श्रोताओं को अलविदा कह चुकीं अल्का फिर मंच पर आ गई और दोनों ने साथ मिलकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। संग-संग गीत गूंजे-'वादा रहा सनम, होंगे जुदा ना हम ..
हमारी चाहतों का, मिल ना सकेगा फसाना ..।'
फिर गूंजी- 'तुम आइ तो हवाओं में ...'। अल्का व अभिजीत के गीत '
तौबा तुम्हारे ये इशारे, हम तो दीवाने हैं ...' के साथ नृत्य का तड़का ऐसा लगा कि रात साढे़ दस बजे तक दर्शक मैदान में थे और कलाकार मंच पर।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।