Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2800 ग्रेड पे वालों को प्रथम श्रेणी पास की सुविधा

    By Edited By:
    Updated: Sun, 03 Feb 2013 01:04 AM (IST)

    कार्यालय प्रतिनिधि, जमशेदपुर : रेलवेमेंस कांग्रेस का प्रयास रंग लाया। अब वैसे रेलकर्मी जिनका ग्रेड पे 2800 हो और 7 जनवरी 2011 को बेसिक पे 12,800 रुपये हो गया हो, को लाल पास के बजाए हरे पास (प्रथम श्रेणी) की सुविधा मिल सकेगी। इस सुविधा के मिलने से चक्रधरपुर रेल मंडल के करीब 1500 कर्मचारियों की आस पूरी हो सकेगी। चक्रधरपुर रेल मंडल के वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी आनंद मधुकर ने सेकेंड एसी पास जारी करने संबंधी नया सर्कुलर जारी कर दिया है। पांचवे वेतन आयोग की सिफारिश (सितंबर 2008) तक प्रथम श्रेणी पास की सुविधा उन कर्मचारियों को मिलती थी जिनका बेसिक पे 5375 रुपये या अधिक था। छठे वेतन आयोग ने अपनी सिफारिश में प्रथम श्रेणी पास की योग्यता 4200 रुपये ग्रेड पे कर दिया था। सितंबर 2008 से लागू नई योग्यता से बहुत सारे ऐसे कर्मचारियों को निराश होना पड़ रहा था जो 5375 के लगभग पहुंचनेवाले थे। लगभग 500 रेलकर्मियों ने संयुक्त हस्ताक्षर कर एक प्रतिवेदन मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक को नवंबर 2012 में दिया था। मेंस कांग्रेस ने नवंबर 2012 में गार्डेनरीच स्थित दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय को पत्र लिखकर जल्द सुधार की मांग की थी। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर चक्रधरपुर मंडल की ओर से 31 जनवरी को नया निर्देश जारी किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ------------------

    'रेलकर्मियों को यह सुविधा दिलाने के लिए मेंस कांग्रेस पिछले तीन महीने से संघर्षरत था। 2800 ग्रेड पे में कार्यरत कर्मचारियों को उनका हक मिला। इसके लिए चक्रधरपुर रेल मंडल का कार्मिक विभाग बधाई का पात्र है।'

    - शशि मिश्रा, केंद्रीय सहायक महामंत्री मेंस कांग्रेस

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर