Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपाल मैदान में विशाल टुसू मेला 21

    By Edited By:
    Updated: Mon, 14 Jan 2013 12:33 AM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाददाता, जमशेदपुर : झारखंडवासी एकता मंच के तत्वावधान में 21 जनवरी को गोपाल मैदान बिष्टुपुर में विशाल टुसू मेले का आयोजन किया जाएगा। मैदान में टुसू व चौड़ल का प्रवेश शाम चार बजे तक ही होगा। इसके बाद पुरस्कार के लिए टुसू व चौड़ल का चुनाव किया जाएगा। मेले में टुसू व अच्छे नृत्य-गीत का प्रदर्शन करने वाले दलों को मिलाकर पुरस्कार के लिए चयनित किया जाएगा। इसमें कमेटी का निर्णय ही सर्वमान्य होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह जानकारी रविवार को शहीद निर्मल महतो भवन सोनारी में आयोजित पत्रकार वार्ता में मंच के मुख्य संयोजक आस्तिक महतो, विधायक विद्युत वरण महतो, भाजपा नेता साधु चरण महतो, हरमोहन महतो व फणीन्द्र महतो ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि सर्वश्रेष्ठ टुसू के लिए प्रथम पुरस्कार 31000 रुपये, द्वितीय 15000 व तृतीय पुरस्कार 11000 रुपये दिए जाएंगे। इसी तरह सर्वश्रेष्ठ चौड़ल के लिए प्रथम पुरस्कार 25000 रुपये, द्वितीय 15000 रुपये व तृतीय पुरस्कार 11000 रुपये दिए जाएंगे। बुढ़ी गाड़ी नाच में प्रथम पुरस्कार 7500 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 5100 रुपये व तृतीय पुरस्कार 3500 रुपये दिए जाएंगे। सभी टुसू व चौड़ल लाने वालों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। वक्ताओं ने झारखंड नर्व वर्ष जाखान जात्रा के दिन सरकारी अवकाश घोषित करने की मांग की। पत्रकार वार्ता में सत्यनारायण महतो, गणेश महली, सचिन महतो, सुखदेव महतो, विश्वनाथ सिंह सरदार, जनक मंडल, अनंग प्रधान, अशोक सिंह, अजय रजक, लक्की सिंह भाटिया व लखविंदर कर्मकार आदि मौजूद थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर