झारखंड में निर्वस्त्र कर महिला की पिटाई, सिर मुंडवाकर शरीर के कई हिस्सों पर मारी ब्लेड; खून से किया अनुष्ठान
हजारीबाग के बरही में डायन-बिसाही के नाम पर एक विधवा के साथ क्रूरता की गई। पीड़िता ने बरही थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने घर में घुसकर उसे निर्वस्त्र कर मारपीट की शरीर को ब्लेड से चीरा और खून निकाला। उसे गया स्थित प्रेतशिला ले जाकर सिर मुंडवाया और पैसे वसूले।

जागरण संवाददाता, बरही (हजारीबाग)। झारखंड के हजारीबाग जिला स्थित बरही थाना के जरहिया गांव में डायन-बिसाही के नाम पर एक विधवा के साथ हैवानियत की हदें पार कर दी गई।
घटना शुक्रवार की है, जबकि पीड़िता ने रविवार की रात बरही थाने में आवेदन देकर इससे संबंधित शिकायत दर्ज कराई है। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बरही थाना को दिए गए आवेदन के अनुसार गांव के ही सात लोगों ने गत शुक्रवार की रात घर में घुसकर निर्वस्त्र कर उसके साथ मारपीट की तथा डायन-बिसाही का आरोप लगाकर उसके शरीर के विभिन्न हिस्सों को ब्लेड से चीरकर खून निकाल कर्मकांड (कथित अनुष्ठान) किया।
पीड़िता के अनुसार बर्बरता का यह दौर शुक्रवार रात 10 बजे से शनिवार की सुबह लगभग तीन बजे तक चला। आरोपियों ने इस दौरान 20 हजार रुपये लिए और बोलेरो से बिहार के गया स्थित प्रेतशिला ले जाकर सिर मुंडवा कर दोबारा मारपीट की।
वहां उसके बाल झाड़ी में फेंक दिए गए और पुनः 80 हजार रुपये की मांग की गई। इसके बाद पीड़िता के बेटे ने फोन पे से 10 हजार रुपये ट्रांसफर किए।
इसके बाद शनिवार की रात लगभग 10 बजे उसे बरही बाजार में उसे छोड़ा गया। इसके बाद पीड़िता रात में अकेले पैदल बरही बाजार से अपने घर जरहीया पहुंची।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।