Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड के महापुरुषों पर बदमाशों की नजर, वीर नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा को किया खंडित

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 11:09 AM (IST)

    हजारीबाग में असामाजिक तत्वों ने लगातार महापुरुषों की प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। ताजा मामला नीलांबर-पीतांबर चौक का है जहाँ अमर शहीद वीर नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा को खंडित किया गया। इससे पहले सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा को भी नुकसान पहुंचाया गया था। पिछले 40 दिनों में यह चौथी घटना है।

    Hero Image
    वीर नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा को किया खंडित

    संवाद सहयोगी, हजारीबाग। शहर में असामाजिक तत्व लगातार महापुरुषों की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर माहौल बिगाड़ने की साजिश में जुटे हैं। पुलिस की गश्त और सुरक्षा दावों के बावजूद अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

    ताजा मामला नीलांबर-पीतांबर चौक का है, जहां बीती रात अमर शहीद वीर नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया। इससे पूर्व मात्र तीन दिन पहले पीडब्ल्यूडी चौक पर स्थापित अमर शहीद सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा को भी नुकसान पहुंचाया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले 40 दिनों में यह चौथी घटना है, जब महापुरुषों की प्रतिमाओं को तोड़ा गया। 25 जुलाई की रात के बी सहाय पार्क में स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व मुख्यमंत्री के बी. सहाय की प्रतिमा को खंडित किया गया था। उसी रात सिद्धू-कान्हू चौक पर भी प्रतिमा तोड़फोड़ का मामला सामने आया था। लगातार हो रही इन घटनाओं से लोगों में आक्रोश है।

    घटना की सूचना पर सीओ, सदर थाना प्रभारी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त प्रतिमाओं की मरम्मत की पहल शुरू की। हालांकि स्थानीय नागरिकों ने नाराजगी जताते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। लोगों का कहना है कि यदि पुलिस गश्त और चौकसी दुरुस्त होती तो ऐसी घटनाएं नहीं होतीं।

    स्थानीय बुद्धिजीवियों और संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द दोषियों को पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी शर्मनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

    comedy show banner
    comedy show banner