सभी एकजुट हो देश को विकास के शिखर पर पहुंचाएं
जासं हजारीबाग प्रमंडलीय मुख्यालय हजारीबाग में 72वें गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह कर्जन ग्राउ

जासं, हजारीबाग : प्रमंडलीय मुख्यालय हजारीबाग में 72वें गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह कर्जन ग्राउंड स्टेडियम में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमंडलीय आयुक्त, कमल जॉन लकड़ा थे। इस अवसर पर आयुक्त द्वारा झंडारोहण किया गया और तिरंगे को सलामी दी। झंडारोहण के उपरांत अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना के विरूद्ध टीकाकरण की शुरूआत हो चुकी है। चरणबद्ध तरीके से समाज के सभी वर्गों को टीकाकरण किया जाएगा। जबतक सभी लोगों को टीका नहीं लग जाता है तब तक हम सभी को बचाव के प्रोटोकाल का पालन करना जरूरी है। आगे कहा कि विकास के सभी आयाम क्षेत्र की सुदूरवर्ती गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे तथा समाज के वंचितों को विकास की योजनाओं का लाभ पहुंचे। जिला ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों को हासिल किया है। इस मौके पर उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन, कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, मनरेगा, आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, डीएमएफटी, आईटी एवं ई-गवर्नेन्स, उद्योग, ग्रामीण आवास योजना, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि विभाग की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर डीआइजी एवी होमकर उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद, एसपी कार्तिक एस, डीडीसी अभय कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल, सदर एसडीओ विद्या भूषण कुमार, सहायक समाहर्ता सौरभ भुवानिया, निदेशक डीआरडीए उमा महतो, एनडीसी डेविड बलिहार, डीपीआरओ पंचानन उरांव, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नेयाज अहमद, अवर निबंधक वैभव मणि त्रिपाठी, जिला मत्स्य पदाधिकारी रौशन कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मी मौजूद थे। इस अवसर पर जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी भवनों, कार्यालयों, मुख्य सार्वजनिक स्थलों में हर्षोल्लास के साथ झंडोत्तोलन किया गया। मंच संचालन संजय तिवारी ने किया।
झांकियों और परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मान
गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा उत्कृष्ट झांकियों का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शित झांकियों में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की जल जीवन मिशन-हर घर नल का जल संबंधी झांकी को प्रथम पुरस्कार, जेएसएलपीएस के महिला सशक्तिकरण को बेहतर ढंग से प्रदर्शित करने वाली झांकी को द्वितीय पुरस्कार तथा तृतीय पुरस्कार स्वास्थ्य विभाग के कोविड महामारी की झांकी को दिया गया। आयुक्त एवं उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद, एसपी कार्तिक एस ने शील्ड देकर सम्मानित किया। वहीं परेड में सीमा सुरक्षा बल मेरू को प्रथम, जिला पुलिस बल को द्वितीय, नेशनल कैडेट कोर को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। परेड कमाण्डर मनीष भगत एवं बीएसएफ की बैंड पार्टी को भी सम्मानित किया गया।
अधिकारियों व कर्मियों को भी किया गया सम्मानित
समारोह में बेहतरीन नागरिक सेवा सम्मान प्राप्त करने वालों में सहायक समाहर्ता सौरव कुमार भुविनया, सीओ बड़कागांव वैभव कुमार सिंह, विष्णुगढ़ बीडीओ संजय कुमार कोनगाड़ी, सदर एसडीपीओ कमल किशोर, सदर कल्याण अधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, प्रधान लिपिक विकास शाखा साक्षी अम्बष्ठ, पंचायत सचिव, सिलवार कला सदर कालेश्वर गोप, एसडीओ अनुसेवक इस्लाम शामिल रहे। जबकि स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतरीन सेवा के लिए ट्रूनेट लैब टेक्निशियन एरिक तिर्की, आफताब आलम, ऋतु कुमारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।