पुलिस के निशाने पर चरही कांड का मास्टरमाइंड गुरुदेव, CCL के 6 वाहनों पर आग लगाकर दी थी चुनौती
चरही में टीपीसी उग्रवादी संगठन की सक्रियता से पुलिस चिंतित है। 23 अगस्त को सीसीएल तापीन नॉर्थ परियोजना में वाहनों को आग लगाने की घटना के बाद पुलिस गुरुदेव की तलाश कर रही है। गिरफ्तार उग्रवादियों ने बताया कि गुरुदेव के निर्देश पर सिर्फ एक वाहन जलाना था लेकिन वर्चस्व दिखाने के लिए ज्यादा वाहन जलाए गए।

संवाद सूत्र, चरही (हजारीबाग)। उग्रवादी संगठन टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमिटी) एक बार फिर इलाके में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश में है।
बीते 23 अगस्त की मध्यरात्रि को सीसीएल तापीन नॉर्थ परियोजना के व्यू प्वाइंट पर खड़े छह वाहनों में आगजनी की घटना ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। इसके बाद से पुलिस लगातार अभियान चला रही है और अब संगठन के मुखिया माने जाने वाले गुरुदेव की तलाश तेज कर दी गई है।
सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार उग्रवादियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि गुरुदेव के निर्देश पर केवल एक वाहन जलाने की योजना थी, लेकिन वर्चस्व दिखाने के लिए इमदाद रजा के इशारे पर तीन टीपर और तीन पोकलेन मशीनें भी जला दी गईं।
इमदाद संगठन से जुड़ा सक्रिय सदस्य था, जो गुरुदेव के आगमन पर उसका स्वागत और व्यवस्था करता था। इमदाद की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर दर्जनभर युवकों को पुलिस ने पकड़ा।
पूछताछ में कई निर्दोष पाए गए जिन्हें छोड़ दिया गया, जबकि अन्य से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि इस कांड में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं और जल्द ही बड़ी कार्रवाई होगी।
हजारीबाग, चतरा, लातेहार और पलामू में कभी टीपीसी का दबदबा हुआ करता था, लेकिन लगातार अभियान के बाद संगठन कमजोर हो चुका है। लंबे अंतराल के बाद चरही क्षेत्र में संगठन की सक्रियता सामने आई है। गुरुदेव के नाम से जारी पर्चा और आगजनी की घटना ने पुलिस को सीधे चुनौती दी है।
पुलिस सूत्रों का दावा है कि गुरुदेव की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है। इसे संगठन की कमर तोड़ने की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।