Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतागढ़ा पहाड़ी की तलहटी में ले आउटिंग का काम शुरू

    सीतागढ़ा पहाड़ की तलहटी में बसे बहोरनपुर के इटवा टीला परिसर

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 24 Nov 2019 08:19 PM (IST)
    सीतागढ़ा पहाड़ी की तलहटी में ले आउटिंग का काम शुरू

    संवाद सहयोगी, हजारीबाग : सीतागढ़ा पहाड़ की तलहटी में बसे बहोरनपुर के इटवा टीला परिसर में खोदाई से पूर्व तीसरे दिन झाड़ी के बाद घास हटाने का कार्य किया गया। घास हटाने के बाद भारतीय पुरातत्व विभाग की तकनीकी दल ने खोदाई से पूर्व टीला का ले आउट उठाया। बीरेंद्र कुमार व उनकी टीम पूरे दिन उत्खनन स्थल पर मौजूद रही। उनके देखरेख में हीं मिट्टी से घास उठाने का कार्य चला। प्रथम चरण में ईंटवा टीला से खोदाई शुरु होनी है। इसके बाद कुआं, बाउड़ी आदि स्थानों की खोदाई होगी। 10 गुना 10 मीटर के परिधि में खोदाई का कार्य प्रारंभ होना है। 10 मजदूरों की सहायता से खोदाई कार्य शुरु हुआ है। जैसे जैसे काम आगे बढ़ेगा खोदाई के लिए मजदूरों की संख्या भी बढ़ती चली जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -----------------------------

    27 को निदेशक करेंगे शुरुआत

    बहोरनपूर स्थित खोदाई स्थल में मिट्टी उठाने के कार्य का शुरुआत निदेशक के नेतृत्व में होगा। 26 को निदेशक का आगमन होगा और संभवत : 27 को वे शिलान्यास करेंगे। खोदाई को लेकर पूरे बहोरनपूर गांव में उमंग और उत्साह है। मुखिया गुरहेत महेश तिग्गा से लेकर गांव के युवक सुमित उंराव, एलआइसी में कार्यरत सतन उंराव, जगदीश तिग्गा, भीम उंराव, जगेश्वर , रतन करकेटटा सहित सहयोग करने के लिए लगे हुए हैं।

    --------------------------------

    बदल जाएंगी बहोरनपुर की पहचान

    अनुमान के मुताबिक अगर सीतागढ़ा के इस बहोरनपुर में बौद्ध स्तूप खोदाई में प्राप्त होता है तो गुरहेत पंचायत में आने वाले इस गांव की पहचान बदल जाएगी। बहोरनपुर की दूरी जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर है। सभी संसाधनों से परिपूर्ण यह गांव संपन्न गांव की सूची में शामिल है।

    ----------------

    कुआं और तालाब बता रही इतिहास

    बहोरनपुर में कई तालाब और कुआं है। एक सीधे में कई तालाब बने है और कुओं को पत्थर से बनाया गया है। ग्रामीण सतन उंराव की माने तो 175 तालाब इस क्षेत्र में थे। यहां कहावत है कि बहोरनपुर में पांच 35 गंडा तालाब था। एक गंडा में पांच तालाब आता है।