छोटे से शहर से शुभलक्ष्मी ने तय किया भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सफर
हजारीबाग : हजारीबाग पुलिस मैदान से क्रिकेट की शुरुआत करने वाली शुभ लक्ष्मी शर्मा ने अपने खे
हजारीबाग : हजारीबाग पुलिस मैदान से क्रिकेट की शुरुआत करने वाली शुभ लक्ष्मी शर्मा ने अपने खेल और मेहनत के बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाई है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज और धाकड़ बल्लेबाज शुभलक्ष्मी शर्मा कक्षा आठ से क्रिकेट खेल रही है। 2008 में उन्हें उनके खेल के बदौलत ईस्टर्न रेलवे में नौकरी दी गई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए शुभलक्ष्मी ने देश के लिए कई मैच खेले। स्कूली दिनों में बैड¨मटन की शर्मा कभी स्टार खिलाड़ी हुआ करती थी। हजारीबाग जैसे छोटे शहर से अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनना कोई सपना नहीं है। शुभलक्ष्मी कहती हैं कि उनके माता-पिता के साथ साथ उनकी शिक्षक और कोच ने उन्हें नए तरीके से खेलने और हौसला नही हारने की प्रेरणा दी। लंबे कद की शुभलक्ष्मी ने न सिर्फ तेज गेंदबाज की कमी पूरी की बल्कि ऑलराउंडर के तौर पर टीम का नेतृत्व किया। शुभलक्ष्मी 2014 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए कई मैच खेला। लक्ष्मी के पिता पुलिस विभाग में है वही उनका भाई शिक्षक है। शुभलक्ष्मी के कारण ही जिले में छात्राओं की टोली क्रिकेट की दहलीज पर पहुंची और कई खिलाड़ी अभी जिलास्तर क्रिकेट खेल रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।