Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फुटपाथ पर दुकान, चलना हुआ मुहाल

    फुटपाथ पर अतिक्रमण व नगर निगम का वाहन पडाव बन रहा है जाम का कारण

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 20 Apr 2022 06:21 PM (IST)
    Hero Image
    फुटपाथ पर दुकान, चलना हुआ मुहाल

    फुटपाथ पर दुकान, चलना हुआ मुहाल

    संवाद सहयोगी हजारीबाग : हजार बागों वाले शहर में इन दिनों हर कोई जाम से जूझ रहा है। फुटपाथ पर दुकानें सज गई हैं और लोग सड़क पर ही पैदल चल रहे हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। जाम की समस्या का बडा सड़क किनारे फुटपाथ विक्रेताओं द्वारा किया गया अतिक्रमण है। इस कारण सड़क की चौड़ाई कम हो जाती है। वहीं दूसरी ओर जाम की समस्या के लिए बहुत हद तक नगर निगम भी जिम्मेवार है। नगर निगम प्रशासन के द्वारा सड़क किनारे थोड़ी भी जगह रहने पर उसे वाहन पड़ाव बना कर राजस्व वसूला जाता है। इससे भी पहले से ही संकरी सड़क की स्थिति और दयनीय हो जाती है और अक्सर जाम की समस्या खड़ी होती रहती है। शहर के डिस्ट्रिक बोर्ड मोड के पास पुराने समाहरणालय परिसर के बगल से गुजरनेवाली सड़क के किनारे फुटपाथ पर नगर निगम ने वाहन पड़ाव बना दिया है। जबकि सड़क की दूसरी ओर मछली और फल विक्रेता सहित अन्य फुटपाथ दुकानदारों ने अपना कब्जा जमा लिया है। इस कारण वहां से गुजरनेवाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यही कुछ स्थिति शहर के कालीबाडी रोड की भी है। जहां पहले से संकरी सड़क में बैंक आफ बडौदा के सामने थोड़ी सी खाली जगह पर नगर निगम द्वारा वाहन पड़ाव बना दिया गया है। इस कारण वहां अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है। इसके अलावा चाहे वह स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के पास की सड़क हो या पोस्ट आफिस रोड हो सभी स्थानों पर नगर निगम के द्वारा वाहन पड़ाव बनाकर उसकी बंदोबस्ती की जाती है, ताकि नगर निगम को राजस्व की प्राप्ति हो । लेकिन नगर निगम को मिलने वाले थोडे से राजस्व का खामियाजा आम लोगों को जाम में फंसकर चुकाना पड़ता है। ऐसे में सवाल उठता है कि करोडों के सालाना बजटवाला नगर निगम प्रशासन कुछ लाख की राशि के लिए सड़के किनारे के फुटपाथों की बंदोबस्ती क्यों करता है। यदि फुटपाथ की बंदोबस्ती करने के बजाए नगर निगम को वाहन पार्किंग की अलग से व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि लोगों को जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शीघ्र ही टीम गठित कर अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया जाएगा। ताकि लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाई जा सके।

    - राहुल जी आनंद जी, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, हजारीबाग।