Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाई रचनात्मकता

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 18 May 2018 08:48 PM (IST)

    बरही : बरही देव चंदा मोड़ स्थित श्री दास इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी क

    बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाई रचनात्मकता

    बरही : बरही देव चंदा मोड़ स्थित श्री दास इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। प्रदर्शनी में कक्षा पांचवी से नौवीं के छात्रों ने विभिन्न विषयों पर 15 से 20 मॉडल पेश किए। विद्यार्थियों ने आपदा प्रबंधन, प्राकृतिक संसाधन ,जल संरक्षण, मानव कंकाल, फस्टएड, पाचन तंत्र मानव, श्वसन तंत्र, इलेक्ट्रिक कूलर, हेलीकॉप्टर, वर्षा जल संचयन, इलेक्ट्रिक पंखा , धूम्रपान के प्रभाव, ग्रेफाइड विद्युत का सुचालक होने का परीक्षण, जल शोधन यंत्र और प्रकाश संश्लेषण आदि सभी में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया। इस मौके पर विद्यालय निदेशक रोहित राज ¨सह ,प्रधानाध्यापक राकेश कुमार ¨सह, उप प्रधानाध्यापक आदित्य आर्यन ने कहा कि आज का समय विज्ञान का युग है। विज्ञान के बिना विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। विज्ञान के विभिन्न तकनीक से लोगों को हर तरह की सुविधा मिल रही है। देश के किसान वैज्ञानिक पद्धति से खेती कर आगे बढ़ रहे हैं। उस स्कूली बच्चों ने भी अपनी वैज्ञानिक सोच को प्रस्तुत कर सराहनीय प्रयास किया है। बच्चे ही देश के होने वाले भविष्य हैं। बच्चों की इस रचनात्मक कलाकारी के लिए सभी शिक्षकों ने उन्हें सराहा और विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले बच्चों में- तमन्ना आफरीन, पवन कुमार यादव, शिवराज, अधिराज, राजकुमार, मेहता, संजीत कुमार ,शुभम राज, आदित्य ,शिवशंकर ,श्रीनिवास, ऋषिकेश, सौम्या, समापिका , आजाद ,अमित , दीपक ,शुभम, बबलू, वेंकटेश ,कौशल ,गौतम, चंदन, सागर ,शुभम पांडे, सुनील कुमार, महक कुमारी,भारती कुमारी, रिया कुमारी ,सीमा कुमारी ,छवि कुमारी और सोनम कुमारी इन सभी ने विज्ञान प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा को निखारा। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ सभी विद्यार्थी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें