Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हजारीबाग में हाईवा और ट्रेलर की जोरदार टक्कर के बाद लगी आग, खलासी के जिंदा जलने की आशंका

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 04:49 AM (IST)

    बरकट्ठा में कोनहरा खुर्द रोड कटिंग के पास हाईवा और ट्रेलर की टक्कर में भीषण आग लग गई। ट्रेलर का खलासी केबिन में फंसा रह गया जिससे उसकी जिंदा जलने की आशंका है। ग्रामीणों का आरोप है कि दमकल की गाड़ी के देर से पहुंचने के कारण बचाव कार्य समय पर शुरू नहीं हो पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    हाईवा और ट्रेलर की टक्कर के बाद लगी आग। (जागरण)

    संवाद सूत्र, बरकट्ठा (हजारीबाग)। बरकट्ठा प्रखंड के कोनहरा खुर्द रोड कटिंग के पास गुरुवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया।

    जानकारी के अनुसार, गिट्टी लोड एक हाईवा और ट्रेलर (रजिस्ट्रेशन नंबर एमएल 01 एए 3712) की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।

    टक्कर इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते दोनों वाहनों में आग लग गई और धू-धू कर जलने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के समय ट्रेलर का खलासी ड्राइवर केबिन में ही फंसा रह गया। लपटें तेज होने के कारण कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं बढ़ पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आशंका जताई जा रही है कि खलासी मौके पर ही जिंदा जल गया। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के लगभग एक घंटे तक किसी प्रकार की मदद नहीं मिल पाई। न तो दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच सकी और न ही प्रशासनिक राहत कार्य शुरू हुआ।

    लोग लगातार बचाव की गुहार लगाते रहे लेकिन आग की भयावहता के कारण कोई पास नहीं जा सका। हादसे के बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी का माहौल रहा।

    ग्रामीणों का कहना है कि अगर फायर ब्रिगेड की टीम समय पर पहुंच जाती तो शायद जान बचाई जा सकती थी। फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं।