Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजरप्पा दर्शन बस का शुभारंभ

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 07 Jul 2018 08:21 PM (IST)

    हजारीबाग : 51 शक्तिपीठों में से एक मां रजरप्पा का दर्शन को अब हर दिन हजारीबाग से बस खुलेगी। शनिवार क

    रजरप्पा दर्शन बस का शुभारंभ

    हजारीबाग : 51 शक्तिपीठों में से एक मां रजरप्पा का दर्शन को अब हर दिन हजारीबाग से बस खुलेगी। शनिवार को हाईवे टूर एंड ट्रेवल्स द्वारा संचालित 'रजरप्पा दर्शन' व सांसद सह केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने लोकार्पण कर इसे आम लोगों के सुपुर्द किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजरप्पा दर्शन बस का उद्घाटन भगवा ध्वज लहरा कर किया गया, और यात्रियों से भरी बस रजरप्पा दर्शन के लिए निकल पड़ी। यह बस सेवा प्रत्येक दिन प्रात: 6:30 बजे रजरप्पा के लिए प्रस्थान करेगी और 3:30 बजे अपराहन रजरप्पा से पुन: हजारीबाग के लिए वापस होगी। वाहन संचालक ने बताया कि जीपीएस युक्त वातानुकूलित वाहन में यात्रियों को को हर सुविधा दी जाएगी। मौके पर एक वेबसाइट भी लांच किया गया है, जिसे आनलाईन बुक किया जा सकता है। मौके पर सुरेंद्र सिन्हा , साबी देवी , बबलू यादव , गौरव यादव, ओमकार राय भट, सूरज अग्रवाल, अजीत गुप्ता, ओमकारानंद पांडेय, भारत देशम, मुकेश मोहन, रोशन वर्मा, अरुण प्रसाद, पवन कुमार, अभिनव कुमार, जीतू यादव, कैलाश गुप्ता, विक्की यादव, तल्लत सब्बीर उर्फ बाबू खान, संतोष यादव, अमित यादव आदि उपस्थित थे।