Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजेता खिलाड़ियों को मिली ट्राफी और प्रशस्ति पत्र

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 24 Aug 2021 09:07 PM (IST)

    संवाद सहयोगी हजारीबाग सहायक प्रशिक्षण केन्द्र सीमा सुरक्षा बल मेरू में सोमवार को 40 दिवसी

    Hero Image
    विजेता खिलाड़ियों को मिली ट्राफी और प्रशस्ति पत्र

    संवाद सहयोगी, हजारीबाग : सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल, मेरू में सोमवार को 40 दिवसीय खेल महोत्सव देश रक्षा के संकल्प के साथ संपन्न हो गया। समापन समारोह में फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। रोमांचक मुकाबला में बी ने डी कंपनी को एक गोल से हराकर जीत दर्ज की। कांटे की टक्कर मैच में हुई और 15 सौ से अधिक दर्शक मैच का आनंद लिए। खेल महोत्सव का आयोजन फिट इंडिया मुवमेंट के तहत किया गया। फाईनल मैच में प्राचार्य सह आईजी डीके शर्मा शामिल हुए और विजेता तथा उप विजेता को पुरस्कार के स्वरुप ट्राफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। संबोधित करते हुए खेल के लाभ, उद्देश्य, सेना में खेल का महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि विभिन्न प्रकार की जानलेवा बीमारियों जैसे हदय की समस्या, मधुमेह, कार्सिनोमा आदि के अलावा वायरल कोरोना वायरस के चल रहे खतरों को मध्यनजर रखते हुए सभी को कम से कम एक खेल को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए और रोजाना अभ्यास करना चाहिए। जिससे खुद को स्वस्थ रख सके । मुझे यह देखकर खुशी हो रहा है , कि कई खिलाड़ियों में सीमान्त स्तर पर प्रतिनिधित्व करने की क्षमता है । जिसे आने वाले दिनों में बीएसएफ इनकी प्रतिभा को निखारने का काम करेगी। बताया कि सहायक प्रशिक्षण केंद्र में नौ राज्यों के 1504 नव आरक्षक अपना बुनियादी प्रशिक्षण पिछले 01 अप्रैल 2021 से प्राप्त कर रहे है । सभी नवआरक्षक आठ विभिन्न कंपनियों में बंट कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। इन्हीं कंपनियों के बीच विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभिन्न खेलों के विजेता

    1 . वालीबाल 12-14 जुलाई 2021 विजेता जी कंपनी, उपविजेता सी कंपनी

    2 . बास्केटबॉल 15-19 जुलाई 2021 विजेता बी कंपनी, उपविजेता ए कंपनी

    3 . कबडडी 20-23 जुलाई 2021 विजेता ई कंपनी, उपविजेता ए कंपनी

    4 . हैंडबॉल 26-28 जुलाई 2021 विजेता डी कंपनी, उपविजेता एच कंपनी

    5 . फूटबॉल 03-23 अगस्त 2021 विजेता बी कंपनी, उपविजेता डी कंपनी