Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hazaribagh News: दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो जख्मी; एक की आठ महीने पहले हुई थी शादी

    By Vikash SinghEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Mon, 17 Oct 2022 01:50 AM (IST)

    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रंजीत केसरी अपने बुलेट बाइक पर सवार होकर हजारीबाग से कटकमसांडी जा रहा था। वहीं अपाची पर सवार तीनों युवक कटकमसांडी से हजार ...और पढ़ें

    Hero Image
    सड़क हादसे में एक युवक की मौत।

    हजारीबाग, जागरण संवाददाता। हजारीबाग कटकमसांडी मुख्य पथ पर हरहद के समीप बुलेट व अपाची के सीधी टक्कर में एक की मौत मौके पर हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को एचएमसीएच में भर्ती कराया गया, जिनमें एक की हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने रांची रिम्स रेफर कर दिया है। घटना रविवार को दिन के करीब चार बजे की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क हादसे में कटकमसांडी चट्टी निवासी सहदेव साव के छोटा पुत्र रंजीत केसरी (उम्र 28) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि अपाची पर सवार घायलों में सन्नी कुमार (उम्र 14), गौरव राम (उम्र17) व पवन राम (उम्र 23) शामिल है। सभी मंडई के रहने वाले हैं। उक्त तीनों चचेरे भाई हैं और नशे में धुत्त थे। गंभीर पवन राम को रिम्स रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।

    हेलमेट नहीं पहने होने से हुई मौत

    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रंजीत केसरी अपने बुलेट बाइक पर सवार होकर हजारीबाग से कटकमसांडी जा रहा था। वहीं अपाची पर सवार तीनों युवक कटकमसांडी से हजारीबाग की ओर जा रहे थे। हरहद गांव के समीप बुलेट व अपाची में सीधी जोरदार टक्कर होने से चारो सवार दूर जा गिरे। हेलमेट नहीं पहनने की वजह से रंजीत केसरी के सिर में चोट लगी और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

    आठ माह पहले हुई थी शादी

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व समाजसेवी पप्पू पांडेय घटनास्थल पर पहुंचकर चारों युवकों को एचएमसीएच लाया। मृतक रंजीत केसरी का पोस्टमार्टम कराकर शव को स्वजनों को सौंपा गया। इधर घटना के खबर मिलते ही कटकमसांडी के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ लगा दिए। बाद में एचएमसीएच पहुंचे। स्वजनों के चीख पुकार से अस्पताल सिहर उठा।

    बता दें कि मृतक रंजीत केसरी का आठ माह पूर्व शादी हुई थी। वह दो भाईयों में छोटा था। अपने जवान बेटे की आकस्मिक मृत्यु से माता पिता आहत हैं। क्षेत्र में मातम का माहौल है। एक सप्ताह पूर्व भी घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर बुलेट व कार की सीधी टक्कर में बाइक सवार चट्टी निवासी कुद्दूस आलम गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मगर वह हेलमेट पहने होने के कारण सुरक्षित रहा। उसका पैर टूट गया।