Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 माह पहले जिससे की लव मैरिज उसी ने घोंटा गला, पहले जानवरों की तरह पत्‍नी को पीटा: फिर शव को पेड़ से लटकाया

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Tue, 19 Sep 2023 01:53 PM (IST)

    20 साल की छबीली ने महादेव गंझू से लव मैरिज की थी। दोनों अलग जाति होने के कारण युवक पक्ष के लोग इस शादी से खुश नहीं थे। हालांकि छबीली के माता-पिता ने अपने दामाद को अपनाकर उसे एक लाख रुपये भी दिया लेकिन बाद में ससुराल के सभी लोग और दहेज के लिए उसे परेशान करते थे। पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    शव को देखने के लिए पहुंचे आसपास के ग्रामीण।

    संसू, कटकमसांडी (हजारीबाग)। दस माह पूर्व प्रेम विवाह करने वाली नव विवाहिता का प्रखंड के हटकौना स्थित जंगल से पेड़ में लटकता शव मिला है। परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है और कटकमसांडी में प्राथमिकी दर्ज की है। घटना बीते शुक्रवार को करीब एक बजे की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति ने मायके वालों से बोला यह झूठ

    बीस वर्षीया मृतिका छबीली कुमारी लखनु गांव (टोला छलटा) निवासी गणेश भुईयां की बेटी थी, जो गुजरात में रहकर दैनिक मजदूरी करता है। बच्‍ची की मौत की खबर सुनकर वह प्लेन से रांची आकर अपने घर पहुंचे।

    बताया गया कि हत्या के बाद पति महादेव गंझू द्वारा मृतिका के मायके वालों को छबीली के घर से गायब होने की सूचना दी गई।

    खबर सुनकर मायके व गांव वालों ने मिलकर दो दिनों से लगातार छबीली कुमारी की काफी खोजबीन की। मगर वह कहीं नही मिली। थक हारकर मायके वाले ने उसकी गुमशुदगी को लेकर थाने में आवेदन दिया।

    छटपटाते वक्‍त जख्‍मी हुईं पैरों की ऊंगलियां

    मायके वालों का पहले से ही शक था कि उसकी हत्‍या कर दी गई होगी क्योंकि मृतिका के ससुराल व मायके के बीच की दूरी महज आधा किमी. है।

    अगर वह ससुराल से भागती, तो मायके जरूर आती। मायके वालों ने हटकौना जंगल मे तलाश करना शुरू किया, जहां छबीली का शव एक छोटा रोरी के पेड़ में लटका मिला। मृतिका का पांव जमीन से सटा हुआ था और गर्दन पूरी तरह से टूटा हुआ था।

    शरीर पर बुरी तरह मार के निशान थे। शव को देखकर मालूम होता है कि हत्या में चार-पांच लोग शामिल थे। छटपटाहट में मृतिका के दोनो पैर की ऊंगलियां गंभीर रूप से जख्मी हो गई हैं।

    चक्रधरपुर रेल मंडल को मिला पहला वंदे भारत एक्सप्रेस, 20 सितंबर को होगा राउरकेला से पुरी के बीच इसका ट्रायल रन

    न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपित पति 

    रविवार शाम शव मिलने पर मायके वालों ने कटकमसांडी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव दूसरे दिन सोमवार को भी ससुराल वालों की गैर मौजूदगी के कारण पड़ा रहा।

    बाद में पुलिस के दबिश पर ससुराल वाले सदर अस्पताल पहुंच शव को हटकौना गांव ले गए, जहां अंतिम संस्कार किया गया।

    इधर मां मालती देवी के आवेदन पर आरोपित पति सहित अन्य के विरुद्ध थाना कांड संख्या 401/23 व आईपीसी के धारा 304 (बी) व 34 अंकित कर मामला दर्ज करते हुए आरोपित पति महादेव गंझू को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।

    पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्‍टया यह सामूहिक हत्या है। बताया कि इस हत्या के साजिश में शामिल अन्य लोगों का पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

    प्रेम विवाह से युवक पक्ष के लोग थे नाराज

    दस माह पहले दोनों की विजातीय लव मैरिज हुई थी। मामला कटकमसांडी थाना पहुंचा। युवक का परिवार भोक्ता समाज से था। जबकि युवती का समाज भुईयां समाज से ताल्लुक रखता था। दोनो पक्ष शादी से इनकार कर रहे थे।

    बाद में एक सामाजिक समझौता होने के बाद हिंदू रीति-रिवाज से दोनों प्रेमी युगल की शादी कराई गई। मगर युवक पक्ष वाले इस शादी से नाखुश थे।

    युवती के घर बसाने के लिए माता-पिता ने अपने दामाद को एक लाख रुपया भी दिया। मृतिका की मां मालती देवी ने बताया कि बावजूद इसके ससुराल वालों द्वारा युवती का शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना बदस्तूर जारी था।

    बता दें कि युवती पढ़ी लिखी इंटर पास थी। जबकि युवक नशेबाज था। वह नशे की हालत में रोज छबीली के साथ  मारपीट करता था और अकसर दहेज में पैसा और मोटरसाइकिल की मांग करता था। इन सबमें छबीली की सास, ससूर, देवर व एक बहन की सक्रिय भूमिका रहती थी।

    यह भी पढ़ें: झारखंड और बिहार के स्‍टूडेंट्स के लिए खुशखबरी! अब फ्री में मिलेगा अनलिमिटेड हाई स्‍पीड डेटा, जानें पूरा मामला