Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासम्मेलन 20 को

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 16 Oct 2019 09:11 PM (IST)

    प्रखंड के झरपो भराजो अमनारी खैरा के ब्राह्मणों की बैठक झरपो देव

    कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासम्मेलन 20 को

    संसू, टाटीझरिया : प्रखंड के झरपो, भराजो, अमनारी, खैरा के ब्राह्मणों की बैठक झरपो देवी मंडप में बुधवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता महेंद्र पंडा ने किया। बैठक मे मुख्य रूप से झरपो ठाकुरबाड़ी मैदान में 20 अक्टूबर को होने वाले महासम्मेलन को लेकर विचार किया गया। इसमें मुख्य अतिथि ब्राह्मण समाज के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अमरेश गणक होंगे। साथ ही इसमें परशुराम सेवा ट्रस्ट साड़म होसिर की भागीदार रहेगी। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कमिटी का गठन भी किया गया। इसमें मिथिलेश पाठक को मार्गदर्शन के लिए, उपेन्द्र पाण्डेय प्रखंड अध्यक्ष, झरपो, भराजो और खैरा पंचयात के अध्यक्ष ज्योतिष पंडा, सचिव छक्कन पांडेय, कानून मंत्री महेंद्र पंडा, उपाध्यक्ष रामचंद्र पांडेय, उपसचिव सुधीर पंडा, कोषाध्यक्ष विनय पांडेय, महामंत्री रामलखन पांडेय, मीडिया प्रभारी संदीप पांडेय व महेंद्र पांडेय का चयन किया गया। बैठक में सुरेश मिश्रा, प्रदीप पांडेय, वकील पांडेय, मनोज पांडेय, सरयू पांडेय, सुबोध पांडेय, रंजीत पांडेय, अरविद पांडेय, संतोष पांडेय, प्रमोद पांडेय, भरत पांडेय, सुरेश पांडेय, कामेश्वर पांडेय सहित समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें