Jharkhand News: कल गृह मंत्री अमित शाह पहुंचेंगे हजारीबाग, BSF के स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल
बीएसएफ मेरु में रेजिंग डे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। एक माह से जवान तैयारी में जुटे थे। इस समारोह में भाग लेने गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को हजारीबाग के मेरू कैंप पहुंचेंगे। वहीं शुक्रवार को BSF के रेजिंग डे परेड में हिस्सा लेंगे। इसके लिए विशेष तैयारियां की गई है। बताया जा रहा है राजपथ की तरह यहां भी परेड का नजारा देखने को मिलेगा

संवाद सहयोगी, हजारीबाग। बीएसएफ (BSF) मेरु में रेजिंग डे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। पिछले एक माह से जवान तैयारी कर रहे थे और अंतिम रिहर्सल बुधवार को किया गया। समारोह में भाग लेने गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) गुरुवार को हजारीबाग के मेरू कैंप पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार को रेजिंग डे परेड में शामिल होंगे।
रेजिंग डे परेड के लिए विशेष तैयारी की गई है। राजपथ की तरह यहां भी परेड का नजारा देखने को मिलेगा, जहां पहली बार ऊंट पर जवान दिखेंगे, बाइक के साथ साथ हेलिकॉप्टर भी करतब दिखाएंगे। परेड में भारत की झलक और बीएसएफ की ताकत को भी प्रदर्शित किया जाएगा। ऐतिहासिक बीएसएफ मेरु के रानी लक्ष्मी बाई परेड ग्राउंड में समारोह का आयोजन होगा।
पूरे बीएसएफ परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। ज्ञात हो कि 1 दिसंबर को बीएसएफ बनाएगा 59वां स्थापना दिवस मना रही है। पूर्व में रेजिंग डे समारोह का आयोजन दिल्ली में होता था। दो सालों से यह विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जा रही है। इस बार यह आयोजन हजारीबाग मेरु में होगा। 2021 में जैसलमेर 2022 में अमृतसर रेजिंग डे मनाया गया था।
परेड में इनका दिखेगा नजारा
इस परेड में बीएसएफ के सभी सीमांत (फ्रंटियर) के कंटिनजेंट की महिला व पुरूष (टुकड़िया) भाग ले रहे हैं। जांबाज व सीमा भवानी की मोटरसाइकिल टीम, ऊंट व घुड़सवार दस्ते, उच्च प्रशिक्षण पाये हुए श्वान, बीएसएफ एयर विंग के हैलिकॉप्टर, बीएसएफ तोपखाना, अश्रु गैस इकाई टेकनपुर, मिर्ची बम्ब व एडवेंचर प्रशिक्षण संस्थान (बीआईएएटी ) की पैराग्लाईडिंग का प्रदर्शन होगा।
साथ ही कलरिपयट्टु, मनीयारो रास, योगा, खड़िया लोक नृत्य समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। परेड में 1000 से अधिक जवान और अधिकारी हिस्सा लेंगे। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के वीरता पदक विजेताओं, वीरता पदक विजेता (मरणोपरांत) के परिजनों, सेवारत सीमा प्रहरियों के अलावा सीमा सुरक्षा बल को भी इस समारोह में आमंत्रित किया गया है।
18 नवंबर 1966 को बीएसएफ मेरु की हुई थी स्थापना
प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय मेरू कैंप की हजारीबाग में स्थापना 18 नवम्बर 1966 को हुई थी। लेफ्टिनेंट आर पी मैकेलिफ ने इसकी स्थापना की थी। 25 मार्च 1967 को मेरू में प्रशिक्षण केंद्र को स्थानांतरित किया गया था।
प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना बीएसएफ की 25 वाहिनियों को बुनियादी ट्रेनिंग देने के लिए की गई थी। अब संस्थान बीएसएफ की 192 वाहिनियों की ट्रेनिंग से संबंधित जरूरतों को पूर्ण करने के साथ-साथ बाकी केन्द्रीय पुलिस बलों, राज्य पुलिस बलों व मित्र राष्ट्रों के सशस्त्र बलों की प्रशिक्षण से संबंधित जरूरतों को भी पूरा कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।