Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क पर टूट कर गिरा था कंरट प्रवाहित तार, महिला की मौत

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 16 Jan 2022 07:24 PM (IST)

    मवेशी लेकर जंगल की ओर जा रही थी लाडो देवी आई चपेट में मृतक के स्वजनों से मिले पूर्व विधायक ...और पढ़ें

    Hero Image
    सड़क पर टूट कर गिरा था कंरट प्रवाहित तार, महिला की मौत

    मवेशी लेकर जंगल की ओर जा रही थी लाडो देवी, आई चपेट में

    मृतक के स्वजनों से मिले पूर्व विधायक जानकारी यादव

    संवाद सूत्र चलकुशा (हजारीबाग): प्रखंड के सेवाटांड गांव निवासी लाडो देवी, पति करमचंद महतो की मौत 11 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि लाडो देवी रविवार सुबह मवेशी लेकर जंगल की ओर जा रही थी। गैलेक्सी पब्लिक स्कूल के निकट 11 हजार बिजली तार टूट कर जमीन पर गिरा हुआ था। महिला उसे देख नहीं पाई और तार की चपेट में आ गई। करंट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर चलकुशा थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने में कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया। सूचना पर बरकट्ठा के पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, प्रमुख प्रतिनिधि केदार यादव, प्रधान प्रतिनिधि दशरथ यादव व भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक वर्णवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी लोगों ने मृतक के स्वजनों को ढांढस बंधाया। पूर्व विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से बात कर उचित अनुग्रह राशि दिलाने की बात की व बिजली तार खंभे को दुरुस्त करने को कहा। चेतावनी दी कि अगर बिजली विभाग द्वारा इसे दुरुस्त नहीं किया गया तो चलकुशा की जनता के साथ मिलकर जीटी रोड एवं रेल लाइन को जाम कर दिया जाएगा। मौके पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि राजकुमार नायक, बाबू लाल यादव, बिदेश्वर यादव , अब्दुल कुदुश, खलील अंसारी शहजाद अंसारी एवं सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।