Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध कोयला लदा वाहन जब्त, दो गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 15 Feb 2022 07:59 PM (IST)

    फोटो - 7 सदर थाना पुलिस की कार्यवाही चार दिन पूर्व चोरदाहा में भी पकड़े गए थे चार ट्रक स

    Hero Image
    अवैध कोयला लदा वाहन जब्त, दो गिरफ्तार

    फोटो - 7

    सदर थाना पुलिस की कार्यवाही, चार दिन पूर्व चोरदाहा में भी पकड़े गए थे चार ट्रक

    संवाद सहयोगी, हजारीबाग : सदर थाना की पुलिस ने सोमवार रात शहर के बस स्टैंड के समीप से अवैध कोयला लदा एक बोलेरो पिकअप को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से दो कोयला तस्कर चालक सहित को गिरफ्तार किया है। अवैध कोयला फतहा जंगल में लोड किया गया था और इसे पदमा ले जाया जा रहा था। गश्ती दल को वाहन पर शंका होने पर इसे खदेड़ कर पकड़ा। देर रात हुई इस कार्यवाही में चालक नगवां निवासी अमिताभ मेहता (पिता शशिकांत मेहता) तथा इचाक निवासी अजय कुमार मेहता (पिता इंद्रनाथ मेहता) को पुलिस ने खदेड़ कर डीवीसी चौक पर पकड़ा है। पुलिस वाहन का पीछा कॉलेज मोड़ से कर रही थी। सूत्रों के अनुसार मोतरा घाटी की ओर से आई ट्रैक्टरों से फतहा के जंगलों में इसे लोड किया गया । यहां से फिर ये नवादा बन्हा होकर बायपास पकड़ कर पदमा जाना था। पांच की संख्या में वाहन एक साथ चले थे। इस बीच यह रास्ता भटक गया और कॉलेज मोड़ पर इसे सदर थाना की पुलिस मिल गयी। गिरफ्तार आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया है। दोनों को कोर्ट ने 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पकड़ा गया पिकपअ वाहन संख्या जेएच 01 एयू -28 86 है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें