हजारीबाग एसपी ने बदल दिए 16 थाना के प्रभारी, छह इंस्पेक्टर को मिला नया दायित्व
एसपी अंजनी अंजन ने विधि-व्यवस्था बनाए रखने अपराध नियंत्रण एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण से तत्काल प्रभाव से कई पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया है। तबादला किए गए पुलिस पदाधिकारियों को 24 घंटे के अंदर योगदान देने को कहा गया है। एसपी ने 16 थाना प्रभारी के अलावा छह इंस्पेक्टरों का भी दबादला किया है।

संस, हजारीबाग। एसपी अंजनी अंजन ने विधि-व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण से तत्काल प्रभाव से कई पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया है। तबादला किए गए पुलिस पदाधिकारियों को 24 घंटे के अंदर योगदान देने को कहा गया है।
एसपी ने 16 थाना प्रभारी के अलावा छह इंस्पेक्टरों का भी दबादला किया है। एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने स्थानांतरित अंचल, थाना, ओपी में 24 घंटे के अंदर योगदान देकर पुलिस कार्यालय में अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे।
वैसे पुलिस पदाधिकारी जिनके स्थान पर किसी अन्य का पदस्थापन हो गया हो एवं उनका पदस्थापन नहीं किया गया है, उन्हें पुलिस केंद्र, हजारीबाग में योगदान करना सुनिश्चित करना होगा।
जो पदाधिकारी देवघर में श्रावणी मेता ड्यूटी के लिए गए हुए हैं, वे लौटने के उपरांत अपने पदस्थापन थाना और ओपी में योगदान करना सुनिश्चित करेंगे ।
इंस्पेक्टर का सह थाना प्रभारी, बरही आभास कुमार को साइबर थाना, इंस्पेक्टर अनिल कुमार को बड़कागांव अंचल से एसटीएफ शाखा, इंस्पेक्टर ललित कुमार को एसटीएफ शाखा से पुलिस निरीक्षक बड़कागांव अंचल,
इंंस्पेक्टर विनोद कुमार को पेलावल अंचल से पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, बरही, इंस्पेक्टर शाहिद रज़ा को दारू अंचल से पुलिस निरीक्षक पेलावल अंचल, पुलिस निरीक्षक जगलाल मुंडा को साइबर थाना से दारू अंचल तबादला किया गया है।
थाना प्रभारी भी बदले गए
- दारोगा सरोज सिंह चौधरी, थाना प्रभारी टाटीझरिया को थाना प्रभारी चौपारण बनाया गया है।
- दारोगा राजदीप कुमार को पुलिस केंद्र, हजारीबाग से थाना प्रभारी ईचाक
- दारोगा प्रमोद कुमार राय को सदर थाना से थाना प्रभारी कटकमदाग
- दारोगा कृष्ण कुमार गुप्ता को कटकमदाग थाना से थाना प्रभारी बड़कागांव
- दारोगा इंद्रजीत कुमार को बड़कागांव थाना से थाना प्रभारी टाटीझरिया
- दारोगा शिवम गुप्ता को बरही थाना से थाना प्रभारी कटकमसांडी
- दारोगा पंकज सिंदुरिया को विष्णुगढ़ थाना से थाना प्रभारी बरकट्ठा
- दारोगा कुमार अश्विनी को गिद्दी थाना से थाना प्रभारी चुरचू
- दारोगा नीतीश कुमार सिंह को थाना प्रभारी चुरचू से थाना प्रभारी गोरहर
- दारोगा सूर्यकांत कुमार को पगार ओपी से थाना प्रभारी चलकुशा
- दारोगा निशांत केरकेट्टा को कटकमदाग थाना से थाना प्रभारी लोहसिंघना
- दारोगा इकबाल हुसैन को सदर थाना से थाना प्रभारी दारू
- दारोगा दिनेश कुमार मंडल को बड़ा बाजार से प्रभारी पगार ओपी
- दारोगा सागेन मुर्मू को विष्णुगढ़ थाना से प्रभारी डाडी कला ओपी
- दारोगारामकुमार राम को पुलिस केंद्र, हजारीबाग से प्रभारी सिकरी ओपी
- दारोगा पंकज कुमार, थाना प्रभारी कटकमदाग को प्रभारी बड़ा बाजार ओपी बनाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।