Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hazaribagh Road Accident: इचाक में दर्दनाक सड़क हादसा, नवजात और महिला की मौत, एनएच-33 पर घंटों जाम

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 02:16 PM (IST)

    हजारीबाग के इचाक में एनएच-33 पर हुए भीषण सड़क हादसे में पूनम देवी और उनके नवजात बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। पूनम अपने पति के साथ नवजात को डॉक्टर को दिखाने जा रही थीं तभी उनकी कार एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद एनएच-33 पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    Hero Image
    सड़क हादसे में पूनम देवी और उनके नवजात बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। जागरण

    जागरण संवाददाता, हजारीबाग। इचाक थाना क्षेत्र के सिरसी स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर सोमवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पूनम देवी (पति: अनिल मेहता) और उनके नवजात बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

    जानकारी के अनुसार, पूनम देवी की बहन ने एक दिन पहले ही इचाक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बच्चे को जन्म दिया था। पूनम देवी अपने पति के साथ नवजात को हजारीबाग में एक डॉक्टर को दिखाने जा रही थीं, तभी उनकी कार सड़क किनारे एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे के बाद एनएच-33 पर लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोग और वाहन चालक घंटों फंसे रहे। सूचना मिलने पर इचाक थाना पुलिस और सड़क परिवहन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक मां और बच्चे के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    प्रारंभिक जांच में हादसे का मुख्य कारण तेज रफ्तार ट्रक और सड़क पर सुरक्षा उपायों का अभाव बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोग एनएच-33 पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।