देह व्यापार को बढ़ावा दे रहे थे थाना प्रभारी, विभाग ने किया सस्पेंड, शहर में फिर भी जारी गंदा खेल
हजारीबाग में देह व्यापार के मामले में मुफ्फसिल थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने जांच के बाद यह कार्रवाई की। छह होटलों को सील किया गया और 30 जोड़े पकड़े गए। 17 होटल संचालक जेल भेजे गए। शहर के कई होटलों में अभी भी देह व्यापार जारी है। एसपी ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।

संवाद सूत्र, हजारीबाग। हजारीबाग में देह व्यापार के बड़े मामले में मुफ्फसिल थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ने जांच के बाद आए साक्ष्य और जानकारी के बाद की है। मामले में छह होटलों को सील किया गया था, जहां आपत्तिजनक हालात में 30 जोड़े पकड़े गए।
शुरुआती जांच में पुलिस ने 79 लोगों से पूछताछ की, जिसमें कई जोड़े और होटल संचालक संदिग्ध पाए गए। इस मामले में 17 होटल संचालक और मालिकों को जेल भेजा गया। हालांकि, शहर के कई आलीशान और महंगे होटलों में देह व्यापार अभी भी जारी है। इन होटलों में इसके लिए विशेष केबिन बनाए गए हैं।
लोगों की माने तो हर दिन दोपहर में 16 से 22 साल के लड़के और लड़कियां इन होटलों में देखे जा सकते हैं। वहीं पूरे प्रकरण में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी ने बताया था कि इस मामले में जो भी पुलिस पदाधिकारी दोषी होंगे उन पर आशा से भी ज्यादा सख्त कार्रवाई होगी। निलंबन को इसी से जोड़ कर देखा जा रहा है।
एसपी ने आश्वस्त किया था कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर पूरी तरह नकेल कसी जाएगी। मुफ्फसिल थाना प्रभारी के निलंबन का कारण बताया गया कि जांच और निगरानी में लापरवाही बरती गई, जिससे अवैध गतिविधियां चलती रहीं।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जाए और सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
हजारीबाग के नागरिकों ने प्रशासन की कार्रवाई का स्वागत किया है और पुलिस से आग्रह किया है कि भविष्य में भी इस तरह की घटनाओं पर कठोर कार्रवाई जारी रहे। शहर में जारी अवैध देह व्यापार और महंगे होटलों में चल रहे खेल को लेकर प्रशासन की सक्रियता अब बड़े सवालों के घेरे में है, और लोगों की उम्मीद है कि जल्द ही पूरी तरह से नकेल कसी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।