Hazaribagh News: हजारीबाग में मंगला जुलूस के दौरान पथराव और तोड़फोड़, बवाल के बीच पुलिस ने की हवाई फायरिंग
Hazaribagh News हजारीबाग में मंगला जुलूस के दौरान पथराव और तोड़फोड़ की घटना हुई। जुलूस में शामिल लोगों और दूसरे समुदाय के बीच विवाद बढ़ गया जिसके बाद पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बता दें कि झारखंड में धार्मिक आयोजनों पर आए दिन ऐसी घटना बढ़ती जा रही है।

जागरण संवाददाता, हजारीबाग। Hazaribagh News: हजारीबाग शहर में रामनवमी के अवसर पर मंगला जुलूस के दौरान पथराव एवं तोड़फोड़ की घटना घटी। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। मंगलवार रात जुलूस झंडा चौक मस्जिद गली मोड़ के पास था। जुलूस में शामिल कुछ लोग लाठी से करतब दिखा रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों समुदायों के बीच विवाद बढ़ गया।
इसके बाद पथराव शुरू हो गया। जुलूस में शामिल लोगों का आरोप है कि मंगला जुलूस पर पथराव किया गया। देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई और आसपास की दुकानों में तोड़फोड़ शुरू हो गई। हंगामे के कारण ईद बाजार भी बंद कर दिया गया। स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। पुलिस द्वारा चार राउंड गोली चलाने की सूचना है।
रात करीब 10:45 बजे बवाल शुरू होने के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह स्वयं मौके पर मौजूद हैं और हालात को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं।
सदर एसडीओ समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और शांति बहाल करने का प्रयास कर रहे हैं। बढ़ते तनाव को देखते हुए झंडा चौक के पहले ही दूसरे अखाड़े के मंगला जुलूस को रोक दिया गया है। प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। दोनों समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।